हम 5G की बात ही कर रहे, चीन ने विकसित कर दिया 5G शहर : China Launched 5G Services In City

तकीनीकी मामले में चीन हमसे आगे है यह इससे साबित होता है कि भारत में अभी 5जी को ले कर टेस्टिंग तक ही बात पहुंची है | जबकि चीन ने एक पुरे शहर में 5G सेवाएं शुरू कर दी है | वुझेन दुनिया और चीन शहर है, जहाँ कोने-कोने में सुपर फ़ास्ट 5जी इंटरनेट चल रहा है | यहां 5G इंटरनेट, 4G Internet के मुकाबले 1000 गुना तेजी से चलता है | यहां 5 जी इंटरनेट बहुत ही तेजी से चलता है | इस शहर में 5G इंटरनेट की स्पीड इतनी है कि शहर के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति 1.7 GB की फिल्म 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकता है | यह शहर 27 वर्ग मील में फैला हुआ है |

1 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है 1.7GB की फिल्म

5G Services Launch in China

5G Services Launch in China

4जी इंटरनेट के मुकाबले 5जी इंटरनेट बहुत ही तेज चलता है | चीन का वुझेन शहर 27 वर्ग मील में फैला हुआ है | इस शहर के कोने में बैठा व्यक्ति एक सेकंड में 1.7 जीबी की फाइल डाउनलोड कर सकता है | 5G का ही कमल है कि स्थानीय प्रशासन झील से कचरा इकठ्ठा करने के लिए 5जी से लेस्स दो रोबोटिक बोट का उपयोग कर रहा है | इसके लिए किसी व्यक्ति की जरुरत नहीं पड़ती है यह बोल लगातार पानी में रहकर पानी की गुणवत्ता जांचकर रियल टाइम रिपोर्ट भेजता है | इससे पानी की गुणवत्ता का आसानी से पता चल जाता है कि पानी में कितना प्रदुषण है |

चीन में जल्द शुरू होगी बिना ड्राइवर की कार

China जल्द ही बिना चालक की कार भी शुरू करने वाला है , यही नहीं वर्चुअल फिटिंग रूम में कपड़ो को बिना पहले भी देखा जा सकेगा कि आप उन कपड़ो को पहन कर कैसे देखेंगे | साथ ही एक ही साथ कई भाषाओ में अनुवाद हो सकेगा | इसके अलावा और भी 5जी इंटरनेट के बहुत सफेदा है  | जो निचे लिस्ट में बताये गया है |

  • छोटे मॉल को भी 5G स्मार्ट मॉल बनाया जा रहा है | यहां चेहरा पहचानने वाले कैमरे और रोबोटिक पर्सनल गाइड तैनात रहेंगे | ये ग्राहक को मनचाहे ग्रैंड के पास  सक्षम होंगे तथा ग्राहक की इच्छा के अनुसार शॉपिंग प्लान भी तैयार कर देंगे |

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।