तकीनीकी मामले में चीन हमसे आगे है यह इससे साबित होता है कि भारत में अभी 5जी को ले कर टेस्टिंग तक ही बात पहुंची है | जबकि चीन ने एक पुरे शहर में 5G सेवाएं शुरू कर दी है | वुझेन दुनिया और चीन शहर है, जहाँ कोने-कोने में सुपर फ़ास्ट 5जी इंटरनेट चल रहा है | यहां 5G इंटरनेट, 4G Internet के मुकाबले 1000 गुना तेजी से चलता है | यहां 5 जी इंटरनेट बहुत ही तेजी से चलता है | इस शहर में 5G इंटरनेट की स्पीड इतनी है कि शहर के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति 1.7 GB की फिल्म 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकता है | यह शहर 27 वर्ग मील में फैला हुआ है |
1 सेकंड में डाउनलोड कर सकते है 1.7GB की फिल्म
5G Services Launch in China
4जी इंटरनेट के मुकाबले 5जी इंटरनेट बहुत ही तेज चलता है | चीन का वुझेन शहर 27 वर्ग मील में फैला हुआ है | इस शहर के कोने में बैठा व्यक्ति एक सेकंड में 1.7 जीबी की फाइल डाउनलोड कर सकता है | 5G का ही कमल है कि स्थानीय प्रशासन झील से कचरा इकठ्ठा करने के लिए 5जी से लेस्स दो रोबोटिक बोट का उपयोग कर रहा है | इसके लिए किसी व्यक्ति की जरुरत नहीं पड़ती है यह बोल लगातार पानी में रहकर पानी की गुणवत्ता जांचकर रियल टाइम रिपोर्ट भेजता है | इससे पानी की गुणवत्ता का आसानी से पता चल जाता है कि पानी में कितना प्रदुषण है |
चीन में जल्द शुरू होगी बिना ड्राइवर की कार
China जल्द ही बिना चालक की कार भी शुरू करने वाला है , यही नहीं वर्चुअल फिटिंग रूम में कपड़ो को बिना पहले भी देखा जा सकेगा कि आप उन कपड़ो को पहन कर कैसे देखेंगे | साथ ही एक ही साथ कई भाषाओ में अनुवाद हो सकेगा | इसके अलावा और भी 5जी इंटरनेट के बहुत सफेदा है | जो निचे लिस्ट में बताये गया है |
- छोटे मॉल को भी 5G स्मार्ट मॉल बनाया जा रहा है | यहां चेहरा पहचानने वाले कैमरे और रोबोटिक पर्सनल गाइड तैनात रहेंगे | ये ग्राहक को मनचाहे ग्रैंड के पास सक्षम होंगे तथा ग्राहक की इच्छा के अनुसार शॉपिंग प्लान भी तैयार कर देंगे |