पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन : 14 अप्रैल तक घर से बाहर ना निकलें

नई दिल्ली | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिन में दूसरी बार कोरोना वायरस पर देश को संबोधन किया | दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन किया गया ! लॉकडाउन को बढाकर 21 दिन कर दिया गया ! यह अब 14 अप्रैल को खत्म होगा ! आज मंगलवार की रात प्रधानमंत्री ने समस्त देश वासियो से अपील की, बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। अगर हम 21 दिन नहीं संभले तो हमारा देश और परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। हमे हमारे घर के दरवाज़े से बाहर नहीं निकलना चाहिए | लोगो से संपर्क से बचना चाहियें |

  • दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में
  • 21 दिन तक न कोई ट्रेन चलेगी, न हवाई जहाज उड़ेंगे, न बसें चलेंगी; सब पर पाबंदी, सब कुछ बंद |
  • देश का हर राज्य, हर जिला पूरी तरह बंद

21 दिन के लिए अपने घर के दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा खींच लें : PM मोदी

PM Modi on Korona

PM Modi on Korona

अगले महीने की 14 तारीख तक देश पर में न तो बस चलेगी, न ही ट्रैन, पूरी तरह बंद रहेगा | सरकारी विभाग के कर्मचारियों को देश की सेवा करने के लिए कहा गया ! संबोधन में PM मोदी ने कहा कि हम 21 दिन में नहीं सम्भले तो हमारा देश 21 साल पीछे चले जायेगा | अगर जीवन है तो जहा है ! इसलिए हमे 21 दिन घर में ही रहना है | यह लॉकडाउन तीन सप्ताह का है |

देश को निश्चित तौर पर लॉकडाउन की आर्थिक कीमत उठानी पड़ेगी। लेकिन, एक-एक भारतीय के जीवन, आपके परिवार को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है । अभी देश के को देखते हुए देश में लॉकडाउन 21 दिन का होगा। यह तीन सप्ताह का है । पिछली बार मेने बात की थी, तब मैंने कहा था कि मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने आया हूं। आने वाले तीन सप्ताह देश के हर नागरिक, हर परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

लॉक डाउन में यह रहेगा खुला

किराना दुकान, मेडिकल/अस्पताल, दूध की दुकान, फल , सब्जी की दुकाने, ATM, बैंक, पेट्रोल पंप/ गैस एजेंसी / पुमीडिया / लिस प्रसाशन अपनी सेवाएं देंगे | लोगो की सुविधाओं को देखते हुए राशन की दुकाने भी खुली रहेगी |

लॉक डाउन में यह रहेगा बंद

  • 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना
  • अकारण घर से निकलना
  • फैक्टरी / वर्कशॉप / गोदाम
  • टेक्सी / रिक्शा / बस / ट्रैन / हवाई जहाज
  • मेला / जुलुस / धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव
  • फर्जी मेसेज एवं अपवाह फैलाना

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।