AP GDS Recruitment 2019 आंध्रप्रदेश डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (AP Gram Dak Sewak) के 2707 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है |भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस Andhra Pradesh Gramin Dak Sevak Vacancy 2019 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और छग ग्रामीण डाक सेवक नोटिफिकेशन पड़ ले, फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं | इसके साथ ही आप MP Rojgar Samachar एवं AP Govt Jobs जरूर देंखे |
इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |
AP GDS Recruitment 2019
AP GDS Recruitment 2019
आंध्र प्रदेश में पूर्व में भी हुई थी छग ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती :- 2017-18 में हुई भर्ती पूर्ण हो चुकी है पद खाली होने के कारण पुनः नोटिफिकेशन जारी किया गया है | यह भर्ती 2707 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है | अधिक जानकारी के लिए www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें
विभाग का नाम
ग्रामीण डाक सेवक विभाग 2019 ( AP Dak Vibhag 2019 )
पद का नाम
ग्रामीण डाक सेवक (Gram Dak Sevak AP), ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch Post Master) , असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (Assistant Post Master), डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
10 वीं पास + कंप्यूटर सर्टिफिकेट तथा लोकल भाषा (Local Language) का ज्ञान
महत्वपूर्ण नोटिस – GDS AP Recruitment 2019 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !
आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं | यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें |
नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।