असम | करीब एक महीने से असम के कई इलाको में उत्पात मचाये हुए तथा 5 लोगो को जान से मारने वाले हाथी को काफी कोशिशों के बाद पकड़ लिया गया ! हाथी पकड़ने वाले दल ने एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके बाद इसे पकड़ा जा सका ! हाथी ने गोलपाड़ा जिले में 5 लोगो को कुचल कर मार था ! जिसके बाद स्थीनियो इसे “लादेन” के नाम से जानने लगे ! इतने बड़े जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ड्रोन तथा पालतू हाथियों का भी मदद लेना पड़ा ! इस जंगली हठी के दाल से लोग घरो से निकलने से डर रहे थे |
वन विभाग के इस दल का नेतत्व सुतिया के विधायक पदम् हजारिका ने किया ! सभी वन विभाग तथा हाथी पकड़ने वाले दल के साथ विधयक पदम् हजारिका को भी असम सरकार सरबानंद सोनोवाल ने बधाई दी है !विधयक ने एक हाथी में बैठ कर वन विभाग का नेतत्व किया |
असम के कई इलाको में ऐसे बहुत सरे मामले सामने आयी है ! कई बार हाथी अपने दल से अलग हो जाते है ! जिसके बाद हाथी इस तरह के काम को अंजाम देता है ! इसका सबसे बड़ा प्रभाव जंगल से सटे गांव में पड़ता है ! हाथी लोगो पर हमला कर देते है या फिर अपने जरुरी काम के जंगल जाने वाले लोगो को भी इन हाथियों का सामना करना पड़ता है |
एक रिपोर्ट में बताया गया है की पिछले 5 सालो में इस तरह के कई मामले सामने आए है जिसमे करीब 2300 लोग मारे है ! ऐसा जंगलो के कटाई तथा उनके आवास में हो रहे काम के दखल से हो रही है |
फ़िलहाल ‘लादेव’ को सोमवार सुबह से पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसके बाद 7 से 8 घंटे के भारी परिश्रम के बाद दोपहर को पकड़ लिया गया |