अटल पेंशन योजना 2020 : अटल पेंशन योजना कि शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकत्ता से की थी ! इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को रिटारमेंट के बाद एक निश्चित आय उपलब्ध करवाना है ! इससे पहले असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों हेतु इस प्रकार की कोई योजना नहीं थीं ! Atal Pension Yojana 2020 (APY) में निवेश करने वाले कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद हर माह पेंशन पाने का हक़दार हो जाता है ! अटल पेंशन योजना 2020 की खास बात यह है की अगर आपकी असमय मृत्यु हो जाती है तो ! इस योजना का लाभ आपके परिवार को मिलेगा ! Atal Pension Yojana में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी या बच्चो को पेंशन पाने का हक़ होता है !
Atal Pension Yojana 2020
Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना 2020 क्या हैं ?
APY केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है ! जो असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को समर्पित है ! इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को है !Atal Pension Yojana 2020 में निवेश करने वाला व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद ,पेंशन का हक़दार होता है ! जानकारो के अनुसार कोई व्यक्ति ! 18 वर्ष की उम्र से 210 रुपए प्रतिमाह निवेश करता हैं तो ! उस व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद लगभग 5000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलेगी !अटल पेंशन योजना में कोई भी भारतीय कर्मचारी निवेश कर सकते है ! इस योजना में निवेश करने हेतु कर्मचारी का बैंक खाता होना आवश्य्क है ! यदि कोई कर्मचारी EPF या EPS जैसी योजनाओ का लाभ ले रहे है! तो वे इस योजना में निवेश नहीं कर सकते है !
Atal Pension Yojana 2020 में निवेश कैसे करें ?
अटल पेंशन योजना 2020 में मासिक या तिमाही या फिर छमाही किस्तों में निवेश किया जा सकता है ! इस Atal Pension Yojana में बैंक खाते या डाकघर बचत खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से निवेश किया जा सकता है ! यदि कर्मचारी का बैंक खता न हो तो ! ग्राही बैंक या डाकघर से संपर्क कर खाता खुलवा सकते है ! ग्राहकों को अपने बचत बैंक खातों/डाकघर बचत बैंक खाते में निर्धारित दिनांक देरी योगदान के लिए किसी भी ब्याज से बचने के लिए नियत राशि रखनी चाहिए। मासिक/तिमाही/छमाही योगदान बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में महीने/तिमाही/छमाही की पहली तारीख को जमा किया जा सकता है।
अटल पेंशन योजना 2020 से निकासी प्रक्रिया ?
Atal Pension Yojana (APY) में निवेशक कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद ,अपने निवेश के अनुसार पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी ! यदि कर्मचारी की असमय मृत्यु हो जाती है तो निवेशक की पेंशन राशि उसकी पत्नी को बैंक कहते में प्रति माह मिलेगी ! यदि किसी कारणवश पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो निवेशक की राशि नॉमिनी व्यक्ति को मिलेगी ! अविवाहित निवेशक नॉमिनी के रूप में किसी भी व्यक्ति को मनोनीत कर सकता है ! किन्तु विवाहित निवेशक के लिए डिफाल्ट नॉमिनी उसकी पत्नी ही होती है !
अटल पेंशन योजना (APY) के साथ बीमा कवर भी
इस योजना के तहत आपको एक हजार से पांच हजार के बीच पेंशन मिलती है ! यह इस पर निर्भर करता है कि आप कितना निवेश कर रहे है ! हर हमीने 1000 रूपये पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको 42/- रुपये से लेकर 291/- रुपये प्रति महीने जमा करना पढ़ सकता है ! Atal Pension Yojana के तहत बीमा कवर भी दिया जाता है ! 1000/- रूपये पेंशन प्लान में आकस्मिक मृत्यु पर एक लाख सत्तर हजार रूपये दिए जाते है |
कब तक जमा करना पड़ता है पैसे
यह योजना 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति के लिए है ! आपको 60 साल की उम्र तक रूपये जमा करना होता है ! इसके बाद आपको हर महीने पेंशन के रूप में पैसे मिलेंगे ! इसके लिए बैंक खाता की जानकारी देना होता है ! हर महीने राशि आपको अपने कहते में मिलेगी |
Atal Pension Yojana 2020 के लिए शर्ते
- एक ग्राहक केवल एक ही अटल पेंशन योजना खाता खुलवा सकते है !
- ग्राहक वर्ष में एक बार पेंशन राशि को बढ़ाने या घटाने के लिए आवेदन कर सकते है !
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बिच होना चाहिए |
- यह योजना केवल भारतीयों के लिए है !
- इस योजना में बैंक खाते या डाकघर बचत खाते से ऑटो डेबिट के माध्यम से निवेश किया जा सकता है !
- ग्राहक अप्रैल के महीने के दौरान एक वर्ष में एक बार ऑटो डेबिट सुविधा के मोड को मासिक या तिमाही या छमाही को बदल सकते हैं।
- आयकर दाता या सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : अटल पेंशन योजना 2020 से जुड़े कुछ सवाल
Q 1.अटल पेंशन योजना 2020 में निवेश के फायदे क्या है?
- 60 वर्ष की आयु के बाद आपको आजीवन पेंशन मिलेगी !
- आपके बाद आपके पति या पत्नी को आजीवन पेंशन मिलेगी !
- पत्नी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को जमा राशि लौटा दी जायेगी !
Q 2 .इस योजना में कितनी पेंशन मिलेगी?
उत्तर : आपको 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक पेंशन मिलेगी ! आप पेंशन राशि का चुनाव कर सकते है !
Q 3 .कितना निवेश करना होगा?
उत्तर : निवेश राशि आपके पेंशन राशि तथा प्रवेश आयु पर निर्भर करती है !
Q 4 . कब तक निवेश करना होगा?
उत्तर : आपको 60 वर्ष की उम्र तक निवेश करना होगा !
Q 5 . पेंशन कब चालू होगी?
उत्तर : पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद चालू होगी !
Q 6 . पेंशन कब तक मिलेगी?
उत्तर : इस योजना में पेंशन आजीवन मिलेगी |
Q 7 . क्या पति / पत्नी को भी पेंशन मिलेगी?
उत्तर : आपकी मृत्यु के बाद पति / पत्नी को पेंशन मिलेगी !
Q 8 . इस योजना हेतु खाता ऑनलाइन खोल सकते है क्या?
उत्तर : हाँ
Q 9 . इस योजना में पैसे कैसे जमा करे?
उत्तर : इस योजना में पैसे ऑटो डेबिट के माध्यम से जमा कर सकते है !
Q 10. मैं अपना अटल पेंशन खाता कहा खुलवा सकता हूँ?
उत्तर : पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते है |
Q. 11. अटल पेंशन योजना कब लागू हुई?
उत्तर : यह योजना मई 2014 में लांच की गयी थी |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2020
राज्य नवजात सुरक्षा योजना राजस्थान 2020