बिहार | बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्क्षय संजय जायसवाल ने बिहार के वर्त्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार को छट्ठी लिखते हुए बहुत गंभीर आरोप लगया है ! यह पत्र बुधवार को लिखा गया जिसे 07 नवंबर को जारी किया गया ! पत्र में ग्रामीण सड़को में हो रहे घोटाले के विषय में पूछा गया ! संजय जायसवाल ने समाचार पत्रों को हवाला देते हुए कहा कि राजय में 14 हजार सड़को में ख़मिया पायी गयी |
बिहार BJP अध्यक्ष ने लगाये अपने ही साथी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
उन्होंने पत्र की में लिखा कि राज्य में इतने बड़े पैमाने पर सड़को निर्माण हो रहा है ! जिसमे जैसे राजनेता और इंजीनियर ने घोटाला किये है ! उन्होंने अपने संसदीय क्षत्र का उदहारण देते हुए कहा की सड़क का काम किये बिना पहले ही तीन बार भुगतान लगया साथ ही उन्होंने बताया की अब तक 95 लाख रुपए का भुगतान का आरोप भी लगा है ! इस घोटाले में शामिल इंजीनियर, ठेकेदार और नेताओ पर कारवाही करे |
यह है मामला
संजय जायसवाल के इन आरोपों से जदयू निताओ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी का सहयोगी है ! और वो ऐसा करके एक सहयोगी की सिमा पर कर रहे है ! वही बीजेपी ऐसा करके नितीश सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पे घेरते हुए दिखाई दे रही है ! बीजेपी सांसदों का कहना है ! कि वर्तमान सरकार में बीजेपी विद्यायकों तथा सांसदों को अधिकारियो द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है , जिससे वे नाखुश है ! ऐसे में अब ये आश लगाए कि इन दोनों पार्टियों की बिच मनमुटाव हो सकती है |
SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, मेसेज या मेल में आई किसी भी लिंक पर न करे क्लिक
PMC Bank खाताधारको को बड़ी राहत, अब निकल पाएंगे 50,000 रुपए तक की राशी