भुवनेश्वर | भारतीय मोसम विज्ञान ने बंगाल के खाड़ी में तेजी से बड़ते तोफान का रिपोर्ट जरी किया है ! इस तूफान को मोसम विज्ञान ने “बुलबुल ” तोफान का नाम दिया है| मोसम विज्ञानिको का कहना है की “बुलबुल’ तोफान से भारत के तटीय राज्य को नुकसान हो शकता है ! ‘बुलबुल ‘ तूफान के साथ ही ‘महा’ तूफान का भी असर देखने को मिल सकता है ! यदि ऐसा होता है तो भारत के तटीय राज्य में भरी नुकसान हो सकता है |
इन राज्यों में होगा “बुलबुल ” तोफान का असर
बंगाल के खाड़ी में उठा बुलबुल तूफान
‘बुलबुल’ तूफान से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंदर प्रेदेश के जिले प्रवाभित होने का अनुमान है ! इन सभी राज्य के प्रशासन और राज्य सरकार को अलर्ट पे रखा गया है 1 यह तूफान बंगाल या ओड़िसा से टकरा सकता है ! ओड़िसा सरकार ने अभी से इसकी तयारी कर ली है ! तथा अपने 15 जिलो को हाई अलर्ट पे रखा है ! ‘बुलबुल ‘ तूफान के साथ ‘महा’ तूफान का भी खतरा मंडरा रहा है ! अगर ऐसा होता तो और भी तटीय राज्य को इसका असर महाराष्ट्र एवं गुजरात जैसे राज्य में भी हो सकता है !अभी के लिए इन सभी राज्य को अलर्ट मपे रखा गया है |
‘बुलबुल’ तूफान के मुख्य जानकारी
यह ‘बुलबुल’ तूफान इस साल का 10वा चक्रवात है ! जो बंगाल के खाड़ी से उठ रहा है ! विज्ञानिको का कहना है ! कि इसका केंद्र पारादीप से करीब 950 किलोमीटर बताया जा रहा है ! ‘बुलबुल’ तूफान का असर 8 या 9 तारिक से शुरू हो सकता है ! इसके साथ मछवारो को भी 07 नवम्बर के बाद समुन्द्र में न जाने का आदेश दिया गया है ! अगले 36 घंटो के अन्दर इसका असर देखने को मिल सकता है जिसमे तेज हवा के साथ हलकी बारिश का अनुमान लगया जा रहा है | मोसम विभाग न बताया की यह फनी तूफान के जितना बड़ा तूफान तो नही है फिर भी काफी नुकसान पंहुचा सकता है |
करीब 6 महीने पहले 3 मई को आये इस तरह के चक्रवर्ती तूफान से तटीय ओडिशा में भरी तबाही मची थी ! जिसमे 64 लोगो की मौत हुई थी ! चक्रवर्ती तूफान के अलर्ट के बाद निम्न दबाव वाले क्षेत्र में बारिश के कारन 6 लोगो की मौत हुई थी |
Real Also
सुकन्या समृधि योजना की जानकारी :- खाता कैसे खुलवाए, योजना के लाभ एवं पात्रता
SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, मेसेज या मेल में आई किसी भी लिंक पर न करे क्लिक