2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पास की RRB जूनियर इंजीनियर की परीक्षा – More Than 2 Lakh Qualify Railway Junior Engineer Exam

Indian Railway : रेल विभाग द्वारा RRB JE की प्रथम चरण की परीक्षा इस वर्ष मई – जून 2019 विभिन्न पाली में आयोजित की गयी थी रेलवे जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer Exam) भर्ती परीक्षा में करीब 2 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है | जिसका परिणाम 12 अगस्त 2019 को घोषित कर दिया गया था | अगले चरण चरण की परीक्षा28 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी |

RRB JE Exam 2019

rrb assistant station master recruitment

प्रथम चरण में पास उम्मीदवारों की संख्या 2,02,616 है जो दिसंबर में जारी विज्ञापन रिक्तियों की संख्या का लगभग 15 गुना है | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा कुल 13487 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है |

उक्त भर्ती जूनियर इंजीनियर, Depot Material Superintendent (DMS) And Chemical & Metalurgical Assistant (CMA) के पदों के लिए है | रेलवे भर्ती बोर्ड , कोलकाता ने परीक्षा उत्तीण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या दर्ज की है 32,770 उम्मीदवारों ने प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीण की है | कोलकाता जोन ने कुल रिक्तिया 1519 रिक्तिया है जो इस इस भर्ती में दूसरी सबसे बड़ी रिक्ति है |

RRB Mumbai में सबसे ज्यादा रिक्तियां है इस जोन में 23,113 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीण की है | दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी होगी शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के तकनिकी ज्ञान का भी आकलन किया जायेगा | पहली परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बिना किसी विशिष्ट तकनिकी पेपर के उम्मीदवार के शैक्षिक मानकों के अनुरूप थे |

पिछले साल दिसंबर 2018 में जारी परीक्षा RRB जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन में लिखा गया है ” प्रथम चरण की परीक्षा का Normalized Score केवल उनकी योग्यता के अनुसार द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों मेरिट लिस्ट के लिए उपयोग किया जायेगा” |

महत्वपूर्ण लिंक्स 
Official Website Click Here
MP Govt Jobs Click Here
MP Police Constable Recruitment 2019  Notification || Syllabus
MP SI Recruitment 2019 Notification || Syllabus

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।