Indian Railway : रेल विभाग द्वारा RRB JE की प्रथम चरण की परीक्षा इस वर्ष मई – जून 2019 विभिन्न पाली में आयोजित की गयी थी रेलवे जूनियर इंजीनियर (RRB Junior Engineer Exam) भर्ती परीक्षा में करीब 2 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है | जिसका परिणाम 12 अगस्त 2019 को घोषित कर दिया गया था | अगले चरण चरण की परीक्षा28 अगस्त से 1 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी |
RRB JE Exam 2019
प्रथम चरण में पास उम्मीदवारों की संख्या 2,02,616 है जो दिसंबर में जारी विज्ञापन रिक्तियों की संख्या का लगभग 15 गुना है | रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा कुल 13487 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है |
उक्त भर्ती जूनियर इंजीनियर, Depot Material Superintendent (DMS) And Chemical & Metalurgical Assistant (CMA) के पदों के लिए है | रेलवे भर्ती बोर्ड , कोलकाता ने परीक्षा उत्तीण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या दर्ज की है 32,770 उम्मीदवारों ने प्रथम चरण की परीक्षा उत्तीण की है | कोलकाता जोन ने कुल रिक्तिया 1519 रिक्तिया है जो इस इस भर्ती में दूसरी सबसे बड़ी रिक्ति है |
RRB Mumbai में सबसे ज्यादा रिक्तियां है इस जोन में 23,113 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीण की है | दूसरे चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी होगी शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के तकनिकी ज्ञान का भी आकलन किया जायेगा | पहली परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बिना किसी विशिष्ट तकनिकी पेपर के उम्मीदवार के शैक्षिक मानकों के अनुरूप थे |
पिछले साल दिसंबर 2018 में जारी परीक्षा RRB जूनियर इंजीनियर नोटिफिकेशन में लिखा गया है ” प्रथम चरण की परीक्षा का Normalized Score केवल उनकी योग्यता के अनुसार द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों मेरिट लिस्ट के लिए उपयोग किया जायेगा” |
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
Official Website | Click Here |
MP Govt Jobs | Click Here |
MP Police Constable Recruitment 2019 | Notification || Syllabus |
MP SI Recruitment 2019 | Notification || Syllabus |