छत्तीसगढ़ : बीजापुर में CRPF और नक्सलियों के बिच मुठभेड़ 1 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ | CG के बीजापुर में सीआरपीअफ और नक्सलियों के बिच मुठभेड़ के खबर सामने आई है ! इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) के  एक जवान का शहीद हो गये है ! इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी मारा गया है ! फिहाल इस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पुष्टि नही की गयी है |

यह राज्य पुलिस के साथ सीआरपीअफ का साझा ऑपरेशन था ! मुठभेड़ गुरुवार सुबह 3.50 बजे शुरु हुआ ! जिसमे दोनों और से काफी गोलीबारी हुई  ! इस मुठभेड़ में सीआरपीअफ ने मोर्चा संभलते हुए नाक्स्लियो को मुह तोड़ जवाब दिया ! जिसमे कई नक्सलियों को मारा गया ! साथ ही इस मुठभेड़ में सीआरपीअफ के एक जवान कामता प्रशाद को गोली लगी ! जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया हॉस्पिटल में इलाज के दोरान उन्होंने दम तोड़ दिया |

राज्य पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) के साथ ऑपरेशन

CG CRPF Bijapur News

यह राज्य पुलिस के साथ सीआरपीअफ का साझा ऑपरेशन था | मुठभेड़ गुरुवार सुबह 3.50 बजे शुरु हुआ जिसमे दोनों और से काफी गोलीबारी हुई | इस मुठभेड़ में सीआरपीअफ ने मोर्चा संभलते हुए नाक्स्लियो को मुह तोड़ जवाब दिया जिसमे कई नक्सलियों को मारा गया साथ ही इस मुठभेड़ में सीआरपीअफ के एक जवान कामता प्रशाद को गोली लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया हॉस्पिटल में इलाज के दोरान उन्होंने दम तोड़ दिया |

सुरक्षा बल की ऑपरेशन जरी 

सीआरपीअफ के आईजी ने बताया की यह सर्च ऑपरेशन आगे भी जरी रहेगी और ऐसे बड़े ऑपरेशन होते रहेंगे | इस ऑपरेशन में सीआरपीअफ के 151वी बटालियन के साथ, कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस एक साथ ऑपरेशन चला रहे है|

नक्सलियों से ग्रामीणों को खतरा 

नक्सलियों ने पास के ग्रामीण निवासियों को भी नुकसान पोह्चाया | नक्सलियों ने बस्तर जिले के एक गाव में बम लगाया जिसमे एक ग्रामीण के चपेट में आने से घायल हो गया | नक्सलियों ने इसके लिए प्रेसर बम का इस्तेमाल किया | ग्रामीण के घायल होने के बाद पुलिस को सुचना दी गयी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी |

लेखक

Nandini Sagar

नमस्ते! मैं Nandini Sagar हूं।मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और मै इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी मदद करती हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया nandini.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।