CG बोर्ड 10 वीं – 12 वीं की परीक्षा नहीं होगी (CG Board 10th-12th exam cancelled CGBSE) : छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ने की पूरी सम्भावनाये है ! ऐसे में CGBoard 10th & 12th Exam 2020 पर संकट मंडरा रहा है | ऐसे में Chhattisgarh Board Of Secondary Education ने राहत भरी खबर दी है | लॉकडाउन के तीसरे चरण खत्म होने के बाद सरकार चौथा चरण शुरू करने जा रही है इसके लिए नए नियम के साथ कुछ जगह छूट दी जाएगी | छत्तीसगढ़ में CG Board छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10th & 12th Exam को बीच में ही रोक दी है | जिसके कुछ पेपर अभी बाकि है | विद्यार्थी असमंज में है की परीक्षा की तैयारी करें या न करें | ऐसे में सरकार ने कहा कि प्रदेश में CG बोर्ड 10 वीं – 12 वीं की परीक्षा नहीं होगी |
CG बोर्ड 10 वीं – 12 वीं की परीक्षा नहीं होगी
CG Board 10th 12th Exam Cancelled CGBSE
छत्तीसगढ़ बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जायेंगे | किस विषय में कितने अंक देना है इसका फैसला बोर्ड करेगा | CGBSE में टीम गठित की गयी है उन्हें तय करना है कि मुख्य विषयो की परीक्षा लेना है या नहीं एवं जिन विषयो की परीक्षा नहीं ली जाये उन विषयो में स्टूडेंट्स को कितने अंक देना है | टीम की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की ऐसी स्थिति में CG Board Exam ली जाना संभव नहीं है | जो विद्यार्थी एग्जाम में अनुपस्थित हुए है उन्हें भी न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया जायेगा | ताकि कोई भी विद्यार्थी डिप्रेशन में न आये |
CGBSE 10th & 12th Exam Cancelled
चुनी CG बोर्ड 10 वीं – 12 वीं की परीक्षा नहीं होगी एवं CG Board स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा पास करने जा रहा है | ऐसे में रिजल्ट कैसे जारी करना है छग बोर्ड इसकी तैयारी करा रहा है | Chhattisgarh Board Of Secondary Education , Raipur के अनुसार CG Board Result Date 2020 जल्द जारी कर दी जाएगी | आधिकारिक वेबसाइट पर सीजीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी निचे दी गयी लिंक के माध्यम से देख सकेंगे |
अनुपस्थित छात्र भी होंगे पास
जो छात्र किसी कारणवंश परीक्षा नहीं दे पाए हो उन्हें भी न्यूनतम अंक देकर पास कर दिया जायेगा | सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योकि कोई भी छात्र कोई भी छात्र मानसिक रूप से बीमार नहीं हो | सभी छात्रों के भविष्य को देखते हुए सरकार CG Board Result 2020 जल्द जारी करने जा रही है |