छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 पर रोक – CG GDS Recruitment 2019 Stoped

रायपुर | छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल हॉल ही में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए नोटिफिकेशन 15 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था | विद्यार्थी आवेदन करने को काफी उत्साहित थे परन्तु डाक  विभाग ने भर्ती को किसी कारण से रोक दिया गया है | डाक विभाग के अनुसार अगले आदेश तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं करें |

डाक विभाग द्वारा जारी शुद्धिपत्र
जीडीएस ऑनलाइन अधिसूचना संख्या क्रमांक क्रमांक (S.No.) 681 में बनाए गए पद छत्तीसगढ़ सर्कल के जीडीएस CELL-1-12/CA-IV/2019, 15 अक्टूबर 2019 को जारी किए गए, प्रशासनिक कारणों से उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रोक लगा दी गयी है |

उपरोक्त नोटिफिकेशन मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल, छत्तीसगढ़ सर्कल , रायपुर द्वारा जारी किया गया है | ऑफिसियल वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी | निचे दिए गए नोटिफिकेशन से आप जान सकते है |

CG GDS Recruitment 2019 Stoped

CG GDS Recruitment 2019 Stoped

CG GDS Recruitment 2019 Stoped

छत्तीगढ़ में पूर्व में भी हुई थी छग ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती :- 2017-18 में हुई भर्ती पूर्ण  हो चुकी है पद खाली होने के कारण पुनः नोटिफिकेशन जारी किया गया है | यह भर्ती 1799 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है | अधिक जानकारी के लिए www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें | साथ ही CG Govt Jobs भीं देंखे |

छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 15 अक्टुम्बर 2019 से 14 नवंबर 2019 रखी गयी थी | बहुत से उम्मीदवार आवेदन क्र चुके थे तथा बहुत से आवेदक आवेदन नहीं कर पाए | जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx पर Apply Online Link Activated कर दी जाएगी | निचे हम आपको भर्ती की कुछ जानकारी बता रहे है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी 
विभाग का नाम डाक विभाग
पद का नाम ग्रामीण डाक सेवक
पद संख्या कुल 1799 पद
नौकरी का प्रकार CG Govt Jobs

Qualifications

शैक्षणिक योग्यता  इस CG GDS Recruitment 2019 भर्ती के लिए 10 वीं पास + कंप्यूटर सर्टिफिकेट तथा लोकल भाषा (Local Language) का ज्ञान होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

Selection Process

चयन प्रक्रिया इस CG GDS Notification 2019 के लिए मेरिट लिस्ट ( CG GDS Merit List) में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

परीक्षा शुल्क 
अनारक्षित (GEN/OBC) 100/- रूपये
आरक्षित (SC/ST) निशुल्क

ऑफिसियल नोटिफिकेशन – यहां क्लिक करें

अप्लाई ऑनलाइन – यहां क्लिक करें

शुद्धिपत्र – यहां क्लिक करें

यह भी जानें :- 

कलेक्टर ऑफिस जांगीर चाम्पा भर्ती 2019

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2019 में हो सकता है बड़ा बदलाव

मप्र पुलिस कांस्टेबल फर्जी रूलबुक वायरल 

छग आयुष विभाग भर्ती 2019

लेखक

Rishabh Singh

नमस्ते! मैं Rishabh Singh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

2 Comments