छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 – CG GDS Recruitment 2019

CG GDS Recruitment 2019 छत्तीसगढ़ डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (CG Gram Dak Sewak) के 1799 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है |भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस CG GDS Vacancy 2019 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और छग ग्रामीण डाक सेवक नोटिफिकेशन पड़ ले, फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं | इसके साथ ही आप MP Rojgar Samachar एवं CG Govt Jobs जरूर देंखे |

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

CG GDS Recruitment 2019

CG GDS Recruitment Chhattisgarh Gramin Dak Sevak Bharti

CG GDS Recruitment 2019

छत्तीगढ़ में पूर्व में भी हुई थी छग ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती :- 2017-18 में हुई भर्ती पूर्ण  हो चुकी है पद खाली होने के कारण पुनः नोटिफिकेशन जारी किया गया है | यह भर्ती 1799 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है | अधिक जानकारी के लिए www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें

विभाग का नाम (Name Of Department) -ग्रामीण डाक सेवक विभाग 2019 ( CG Dak Vibhag 2019 )

पद का नाम (Name Of Post) – ग्रामीण डाक सेवक (Gram Dak Sevak CG), ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch Post Master) , असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (Assistant Post Master), डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)-  इस CG GDS Recruitment 2019 भर्ती के लिए 10वीं पास + कंप्यूटर सर्टिफिकेट तथा लोकल भाषा (Local Language) का ज्ञान होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

पद संख्या (Number Of Posts) – कुल 1799 पद

यह भी जाने :-  CG Police Constable Recruitment 2019

आयु सीमा (Age Limits) – इस CG GDS Notification 2019 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए । कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस CG GDS Notification 2019 के लिए मेरिट लिस्ट ( CG GDS Merit List) में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

सैलरी (Salary) – इस छत्तीगढ़ डाक विभाग भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार Pay Scale 10,000-14,500/- रूपये प्रति माह मिलेगा। कृपया सैलेरी में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee)- इस CG GDS Bharti 2019 भर्ती लिए आवेदन की फीस अनारक्षित (GEN/OBC) 100/-रूपये आरक्षित (SC/ST) वालो को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

नौकरी करने का स्थान (Job Location)-छत्तीसगढ़ (CG Govt. Jobs)

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)– 15 अक्टुम्बर 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) -14 नवंबर 2019

आवदेन कैसे करे (How To Apply)– इस  पोस्ट (India Post chattisgarh Vacancy 2019) के लिए आपको online आवेदन करना होगा। निचे दी गयी लिंक से आवेदन करें तथा उपलब्ध माध्यमों से फीस भरें |

Chhattisgarh Gramin Dak Sevak Recruitment 2019

Apply Now  Click Here 
Download Notification  Click Here 
Official Website  Click Here 
CG Police Constable Recruitment 2019 Click Here 
CG Rojgar Samachar  Click Here

महत्वपूर्ण नोटिस   –  GDS CG Recruitment 2019 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं | यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करें |

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

10 Comments

    • हाँ | परन्तु आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर से 2 माह का अनुभव प्रमाण पत्र बनवा सकते है |

    • जी जरूर | आप वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये | भर्ती की जानकारी आपको प्रतिदिन मिल जाएगी |

  • Sir main dca kar chuka hu aur ab main bsc final main supply hu exam ka taiyari chal raha hai mere liye koi job hoga to jarur batna mera mobile number 9770299580

  • Maine BA.,PGDCA,kiya hai mera DOB 1/5/1983 mere liye koi CG me job hai to plzz..Help me

  • Sir
    Maine high school kiya hua h aur is year main inter ke exam doonga sir mujhe job ki bahut jaroorat h agar main select hota hoon to aap mujhe call ya message jaroor kar dena
    Thank you!

    • आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो उसमे मोबाइल नंबर देना होता है चयन हो जाना पर आपको मेसेज भेजा जाता है तथा डाक विभाग द्वारा लेटर भी भेजा जाता है | .