CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने CG लैब असिस्टेंट सिलेबस 2021 (CG Lab Assistant Syllabus 2021) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले CG Lab Assistant Syllabus 2021 और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं ! CGPEB ने CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021 जारी कर दिया है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार CG व्यापम प्रयोगशाला सहायक सिलेबस 2021 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ! साथ ही आप निचे दी गयी लिंक से भी CG Lab Assistant Exam Pattern 2021 डाउनलोड कर सकते है ! साथ ही CG Vyapam Lab Assistant Exam pattern पढ़ सकते है |
भर्ती के लिए अंतिम तिथि से पहले तक आवेदन कर सकते है ! संशोधन करने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन में दी है ! CG PEB Lab Assistant Syllabus 2021 भी जारी कर दिया गया है ! l छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने प्रयोगशाला सहायक के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ! इसकी परीक्षा जल्द ही आरम्भ कर दी जाएगी ! फिर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेंगे ! CG Vyapam Lab Assistant Exam Pattern 2021 निचे दिया गया है ! Lab Assistant Syllabus 2021 CG को ध्यान से पढ़े समझे और CG Lab Assistant 2021 परीक्षा की तैयारी करें |
CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021
CG Lab Assistant Syllabus 2021
इस पोस्ट में CG Lab Assistant Syllabus 2021 के बारे में पूरी जानकारी दे दी गयी है | CG व्यापम सिलेबस 2021 के बारे में जाने तथा इस आधार पर CG Lab Assistant Bharti 2021 की तैयारी कर लें | अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे है तो CG Vyapam Syllabus 2021 के बारे में जरूर जान ले |
CG Lab Assistant सिलेबस 2021 पीडीएफ डाउनलोड – CGPEB Lab Assistant परीक्षा पैटर्न : क्या आप CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021 खोज रहे है? इस पोस्ट में आप CG Lab Assistant Exam Pattern, छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला सहायक पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और CG Lab Assistant Exam Pattern परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार CG Lab Assistant 2021 को पास करना चाहते हैं, उन्हें निश्चित रूप से CG Vyapam Lab Assistant Exam Pattern 2021 के निम्नलिखित विवरणों का अच्छे से पढ़ना होगा |
CG Lab Assistant भर्ती से सम्बंधित जानकारी | |
आयोग का नाम | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल |
पद का नाम | प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) |
पद संख्या | निर्दिष्ट नहीं है |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
सैलरी | विभाग द्वारा निर्धारित |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन परीक्षा |
केटेगरी | सिलेबस |
नौकरी करने का स्थान | छत्तीसगढ़ |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://vyapam.cgstate.gov.in/ |
CG Lab Assistant 2021 Selection Process
सभी उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरण के आधार पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा
- साक्षरता
सीजी प्रयोगशाला सहायक सिलेबस 2021
- परीक्षा में 150 अंक का प्रश्न पत्र होगा ! तथा परीक्षा की अवधि 3:00 घंटे रहेगी |
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है ! गलत उत्तर का ऋणात्मक अंक नहीं काटा जायेगा |
- CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे ! जिनके चार विकल्प रहेंगे ! एक विकल्प सही रहेगा |
CG Vyapam Lab Assistant Exam Pattern 2021 Download PDF in Hindi
क्रमांक | परीक्षा का प्रकार | विषय का नाम |
1. | वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न | कंप्यूटर ज्ञान |
2. | अंग्रेजी भाषा | |
3. | हिंदी भाषा | |
4. | गणित | |
5. | सामान्य ज्ञान |
CG Lab Assistant Syllabus 2021 – General Knowledge
- सामयिकी (Current Affairs)
- देश और राजधानियाँ (Countries and Capitals)
- कलाकार की (Artists)
- पर्यावरण के मुद्दें (Environmental Issues)
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books & Authors)
- विरासत (Heritage)
- नागरिकशास्र (Civics)
- पर्यटन (Tourism)
- प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ (Famous Days & Dates)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- नदियाँ, झीलें और, समुद्र (Rivers, Lakes and, Seas)
- जीवविज्ञान (Biology)
- सामान्य विज्ञान (General Science)
- आविष्कार और खोज (Inventions and Discoveries)
- भारतीय राजनीति (Indian Politics)
- साहित्य (Literature)
- भूगोल (Geography)
- भारतीय संसद (Indian Parliament)
- खेल (Sports)
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- भारत में प्रसिद्ध स्थान (Famous Places in India)
- इत्यादि
CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021- Quantitative Aptitude
- समय और काम (Time and Work)
- वर्गमूल और घनमूल (Square Root and Cube Root)
- वॉल्यूम और सरफेस एरिया (Volume and Surface Area)
- दशमलव अंश (Decimal Fraction)
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutation and Combination)
- साधारण ब्याज (Simple Interest)
- आरोप या मिश्रण (Allegation or Mixture)
- नाव और धाराएँ (Boats and Streams)
- साझेदारी (Partnership)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- श्रृंखला नियम (Chain Rule)
- चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
- नंबर (Number)
- दौड़ और खेल (Races and Games)
- सरलीकरण (Simplification)
- संभावना (Probability)
- बैंकर का डिस्काउंट (Banker’s Discount)
- क्षेत्र (Area)
- औसत (Average)
- युगों पर समस्या (Problems on Ages)
- सुर और संकेत (Surds and Indices)
- लोगारित्म (Logarithm)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- ऊँचाई और दूरी (Height and Distance)
- स्टॉक और शेयर (Stocks and Share)
- इत्यादि
CGPEB Lab Assistant Exam Syllabus 2021 – General English
- शब्दावली
- वाक्यांश
- एक शब्द मे उत्तर
- व्याकरण
- विलोम शब्द
- समानार्थक शब्द
- खाली जगह भरे
- गलतियों का सुधार
- अनदेखी मार्ग
- मुहावरे
- वाक्य की बनावट
- इत्यादि
Chhattisgarh CG Vyapam Lab Assistant Syllabus 2021- Reasoning
- गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
- एंबेडेड आंकड़े (Embedded Figures)
- क्यूब्स और पासा (Cubes and Dice)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
- कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
- युक्तिवाक्य (Syllogism)
- निर्णय लेना (Decision Making)
- रक्त संबंध (Blood Relations)
- आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
- घड़ियाँ और कैलेंडर (Clocks & Calendars)
- कथन और तर्क (Statements & Arguments)
- समानता (Analogy)
- कथन और निष्कर्ष (Statements & Conclusions)
- वर्णमाला श्रृंखला (Alphabet Series)
- दर्पण छवियाँ (Mirror Images)
- दिशा-निर्देश (Directions)
- संख्या रैंकिंग (Number Ranking)
- संख्या श्रृंखला (Number Series)
- इत्यादि
CG Lab Assistant Syllabus 2021
अधिक जानकारी के लिए NewGovtVacancy.com पर विजिट करते रहे | CG प्रयोगशाला सहायक परीक्षा की संपूर्ण जानकारी यहां दी गयी है | इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है |
CG Lab Assistant Syllabus 2021 |
|
सिलेबस |
यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट |
|
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें |
|
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें |
महत्वपूर्ण नोटिस–
Frequently Asked Questions
CG लैब असिस्टेंट परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
New Govt Vacancy के अंत में दिए गए लिंक से CG Lab Assistant Exam Pattern 2021 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
पेपर 150 मार्क्स के लिए आयोजित किया जाता है |
3:00 घंटे
परीक्षा ऑनलाइन CBT ली जाती है |
आधार कार्ड /मतदाता परिचय पात्र /पासपोर्ट /ड्राइविंग लाईसेन्स आदि |