छत्तीसगढ़ पुलिस में 3000 पदों जल्द होगी कांस्टेबल भर्ती – CG Police Constable New Vacancy 2019

रायपुर | छत्तीगढ़ व्यापम द्वारा 2017 में हुई CG पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 को निरस्त कर दिया गया है  | व्यापम के अफसरों के अनुसार इसे तकनिकी गड़बड़ी के वजह से भर्ती को निरस्त करने का कारण बताया | CG पुलिस में आरक्षक के 2559 पदों की 2017 की भर्ती को निरस्त करने के बाद पुलिस विभाग ने पड़ा एलान किया है कि CG Police Constable Bharti 2019 (CG Police Constable New Vacancy) जल्द करवाई जाएगी | CG Vyapam के अनुसार तकनिकी त्रुटि के कारण रिजल्ट जारी नहीं कर सके , इस कारण भर्ती को निरस्त करना पड़ा | लेकिन छग पुलिस कांस्टेबल के 3000 पदों की भर्ती के लिए आवेदन जल्द शुरू किये जायेंगे | भर्ती प्रक्रिया नए नियमो के माध्यम से होगी | पुरानी पुलिस भर्ती में करीब 60,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था | दिसंबर 2018 में CG Police Constble Answer Key जररी की गयी थी |  सभी युवा CG Police Constable Result 2017 का रिजल्ट इंतज़ार कर रहे थे परन्तु अब परीक्षा रद्द कर दी गई है |

CG Police constable New Vacancy

CG पुलिस कांस्टेबल नई भर्ती

2017 की भर्ती को निरस्त करने के बाद छग सरकार ने किया बड़ा एलान | कांस्टेबल के 3000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द | पुराने छात्रों  को सीमा तथा परीक्षा फीस  में छूट दी जाएगी |

पुलिस विभाग के अनुसार राज्य सरकार को पत्र लिख कर सूचित कर दिया गया है , CG Police Constble Notification 2019 जल्द ही जारी कर दिया जायेगा | भर्ती सुचना की खबर से विद्यार्थियों में ख़ुशी की लहर सी आ गयी है | बता दें कि 2018 में भी विधानसभा चुनाव के चलते कोई भर्ती  नहीं हो पाई है , CG की उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ में CG Govt Jobs का बेसब्री से इंतज़ार है | CG Police Vibhag के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में आवेदन किया था उन्हें फीस नहीं भरना है केवल फॉर्म भरना है |

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2019 की लेटेस्ट जानकारी (CG Police Constable New Vacancy)
विभाग का नाम (Name Of Department) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
पद का नाम (Name Of Post) कांस्टेबल (Constable)
पद संख्या (Number Of Posts) लगभग 3000 पद (Will Be Available Soon)
परीक्षा शुल्क केवल नए आवेदक को
चयन प्रक्रिया (Selection Process) ऑनलाइन एग्जाम , फिजिकल टेस्ट , मेडिकल टेस्ट

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- 10 वीं पास अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

सैलरी (Salary) CG Vyapam के नोटिफिकेशन के अनुसार CG Police Constable New Vacancy 2019 में चयनित आवेदकों को 18,000 (5200-20200 + 1900 रूपये ग्रेड पे ) रूपये प्रतिमाह मिलेगी |

महत्वपूर्ण लिंक्स 
CG Police Constable Notification 2019 View Details (Available Shortly)
CG Police Constable Syllabus 2019 View Details
CG Vyapam Recruitment 2019 View Details
CG Govt Jobs View Details
Official Website  View Details

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।