CG Vyapam की इन परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन करने की डेट बढ़ी, जल्द करें आवेदन

CG व्यापम विभिन्न परीक्षाओ में प्रवेश के लिए Entrance Exam आयोजित करता है ! इसके लिए CGPEB ने तैयारी कर ली है ! परन्तु लॉकडाउन के चलते जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए है ! उन्हें छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आवेदन करने के लिए एक और मौका दिया है ! बचे हुए विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Chhattisgarh Professional Examination Board द्वारा वर्ष 2020-21 में आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं (Entrance Exam) की ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि के संबंध मे जानकारी दी है ! PET, PPHT, MCA, PPT, BDED की परीक्षाओ मे आवेदन की वृद्धि की गई है |

CG Vyapam Entrance Exam

CG Vyapam Entrance Exam

 

लेखक

Rishabh Singh

नमस्ते! मैं Rishabh Singh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।