इंदौर : रोज एक हजार टन कचरा उठाते है, दिवाली की रत डेढ़ हजार टन कचरा हुआ, रातोरात साफ किया

इंदौर | स्वच्छता में इंदौर नंबर वन क्यों है ? इसका अंदाजा हम इस पोस्ट से लगा सकता है! हाल ही में दिवाली के दिन हुए कचरे को सफाई कर्मचारीयों ने रातोरात साफ कर दिया ! दिवाली की रात जब पूरा शहर फटाके फोड़कर खुशिया मानाने में मशगूल था, तब नगर निगम के कर्मचारी बारिश में झाड़ू लगा रहे थे ! सफाई कर्मचारियों द्वारा रोजाना 1000 टन कचरा उठाया जाता है ! लेकिन दीपावली की रात 1500 टन कचरा उठाया गया, दिवाली के दिन कचरा डेढ़ गुना हो गया था ! इसके बावजूद निगम कर्मचारियों ने रातोरात कचरे को साफ करके शहर गलियों को चकाचक कर दिया |

9 हजार कर्मचारी दिवाली की रत 10 बजे से अलग अलग क्षेत्रो में जुटे

Clean indore in Diwali

Clean indore in Diwali

करीब नौ हजार कर्मचारी दीपावली की रत 10 बजे से अलग-अलग क्षेत्रो में सफाई करने को जुटे तथा सुबह तक पुरे शहर को साफ कर दिया ! 515 कचरा वाहनों के अलावा निगम के 500 अतिरिक्त वाहन सफाई में लगाए गए थे ! नगर निगम अधिकारी भी दिवाली की रात को मैदान में रहे |

अपर आयुक्त ने देखी व्यवस्था

रात 3 बजे अपर आयुक्त रजनीश कशेरा ने गली में पटाखो का कचरा देखा तो खुद झाड़ू लेकर सफाई करने लगे ! अपर आयुक्त के ने कहा यह सफाई कर्मचारियों की वजह से ही हम हर बार सफाई में नंबर 1 आ रहे है | सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत करते है और शहर को साफ करते है | अपर आयुक्त रजनीश कशेरा ने कर्मचारियों को दीपावली की बधाई दी |

रात 11 बजे निगमायुक्त का आकस्मिक दौरा, बारिश में काम करते दिखे कर्मचारी

दीपावली की रात कर्मचारी सफाई कर रहे थे! इसी समय 11 बजे निगमायुक्त आशीष सिंह शहर के इलाकों की व्यवस्था देखने निकले ! उन्हें सफाई कर्मचारियों को सफाई करते देखा तथा अपने आपको गर्व महसूस किया ! GPO चौराहे पर उन्हें 6 सफाई कर्मी बारिश के बावजूद रैनकोट पहने झाड़ू लगाते मिले ! निगमायुक्त आशीष सिंह ने कहा यह कर्मचारियों का जज्बा है जो शहर को हर बार सफाई में No. 1 ले कर आ रहे है !

बाजारों में भी चला विशेष सफाई अभियान

महापौर मालिनी गौड़ के अनुसार राजवाड़ा, सराफा, आड़ा बाजार, सीतलामाता बाजार, नृसिंग बाजार, विजय नगर, पलासिया, 56 दुकान, जवाहर मार्ग, मधुमिलन चौराहा, परदेशी पूरा, बाणगंगा, मूसाखेड़ी मालवामील, पाटनीपुरा, AB रोड़, MG रोड़ आदि क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया गया !

यह भी जानें :- मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर भर्तियां

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।