PM Modi Lockdown Live Speech : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के 21 दिन बाद आज फिर से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है ! आज प्रधानमंत्री देश को सम्भोधित कर रहे है ! प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की इस महामारी से लड़ने के लिए पुरे देश को एक साथ खड़ा रहना है ! पूरा देश कोरोनावायरस से मजबूती से लड़ रहा है ! में देश वासियो, पुलिस बल, डॉक्टर्स, नर्स सफाई कर्मचारी, बिजली कर्मी सभी को धन्यवाद कहना चाहता हु जो इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे है ! परन्तु परेशानिया कम नहीं हो रही है ! इस लिए 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन है | लेकिन 20 अप्रैल के बाद कुछ क्षेत्रो में छूट प्रदान कर दी जाएगी !
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
PM Modi coronavirus Live
आज फिर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम सम्बोधन किया ! उन्होंने कहा मेरे प्यारे देशवासियो कोरोना को अब किसी भी हालत में देश के नए क्षेत्रो में फैलने नहीं देना है ! अगर देश में एक भी मरीज बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता का विषय है ! परन्तु अब हमे कोरोना को रोकना होगा ! देश को एक साथ चलना होगा ! दिनोदिन कोरोनावायरस हमारे लिए चिंता का विषय बन रहा है ! अब हमे और सतर्कर्ता बरतनी होगी | इस परिस्थियियो को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया जा रहे | यह निर्णय देश हिट में लिया गया है |
PM Modi Corona Lockdown Speech Live Update
देश की स्थिति को देखते हुए तय किया गया है कि देश में लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाना होगा ! हम इतने दिन और घरो में रहे है कुछ दिन और रह लेते है ! इसमहामारी को हम जड़ से मिटा देंगे ! PM Modi say किसी ही हालत में कोरोनावायरस को फैलने से रोकना है ! अब हमे और अनुशासन से रहना होगा ! घर से बहार बिलकुल भी न निकले | में देश वाशियो से प्राथना करता हु कि कोरोनावायरस को देश में फैलने से रोकना है ! मुझे विश्वास है आप मेरा साथ जरूर देंगे |
पहले हमारे देश में 550 केस थे तब ही हमने भारत में 21 दिन के लिए बंद कर दिया था ! यह बहुत ही अहम् कदम था ! हमने समस्या बढ़ने का इंतज़ार नहीं किया ! जैसे ही कोरोनावायरस की समस्या दिखी ! हमने उसे रोकने का प्रयास किया | सोशल डिस्टेंसिंग का देश को लाभ मिला है ! आर्थिक स्थिति से देखे तो यह बहुत महँगा है ! परन्तु जान है तो जहान है | भारतवासियो की जान की तुलना में इसकी तुलना नहीं हो सकती | सिमित संसाधनों के साथ भारत देश जिस रास्ते पर चल रहा है, उसकी चर्चा पूरी दुनियाभर में हो रही है |
Coronavirus Live Update | Click Here |
Live News Update | Click Here |