दिल्ली | दिल्ली में पिछले कई महीनो से प्रदुषण का स्तर बड़ गया था ! जिसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ओड- इवन लागु किया ! दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस ओड- इवन लागु होने के बाद लोगो का सफलता पूर्वक पालन करने के लिए बधाई दी है ! हलाकि आपको बड़ा दे की ओड- इवन कानून का आज अंतिम दिन है ! जिसके बाद लोग पहले के तरह सामान्य तरीके से वहन चलायी जाएगी |
दिल्ली सरकार का कहना है कि ओड- इवन को दोबारा लागू किया जा सकता है ! वायु में सुधार हुआ है या नहीं ये जांच के बाद ही आगे के फैसले लिया जायेगा !केजरीवाल सरकार का कहना है कि वे जनता पर फिर से ओड- इवन लागु नहीं करना चाहती है ! लेकिन ओड- इवन फिर से लागू होगा या नहीं इसका फैसला सोमवार को ही होगा |
दिल्ली में ओड-इवन पर फैसला कल
साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पड़ोसी राज्य में जलाये जा रहे पराली को दिल्ली में प्रदूषण का मुख्या कारण बताया ! दिल्ली सरकार ने खुले में कूड़े जलाये जाने को रोकने के लिए 300 से भी अधिक टीम बनाई गयी है जो अभी एक्टिव है ! दिल्ली सरकार ने ऐलान करते हुए कहा दिल्ली में जल्द ही नई योजना शुरू करने वाली है !जिसके तहत दिल्ली के स्फटिक टैंको की सफाई मुफ्त में की जाएगी |
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में होने वाले निर्माण कार्य तथा कुछ फैक्टरियों को पहले से ही बंद रखने का आदेश दिया है ! दिल्ली सरकार ने भी प्रदूषण को एक संकट बताते हुए कहा कि दिल्ली में हर रोज लगभग 30 लाख गाड़िया रोज चलती है
ओड- इवन लागू होने से इसके आधी गाड़िया सड़को पर उत्तरी ! जिसके कारण प्रदूषण को कही हद तक कम किया गया ! फ़िलहाल वायु में कितना सुधर हुआ जांच के बाद ही पता चल पायेगा ! यदि प्रदूषण कम नहीं होता है ! तो फिर से ओड- इवन को लागू करने का फैसला लिया जा सकता है |