दिल्ली के केजरीवाल सरकार कहा, ओड- इवन लागू होगा या नहीं सोमवार को होगा फैसला

दिल्ली | दिल्ली में पिछले कई महीनो से प्रदुषण का स्तर बड़ गया था ! जिसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ओड- इवन लागु किया ! दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस ओड- इवन लागु होने के बाद लोगो का सफलता पूर्वक पालन करने के लिए बधाई दी है ! हलाकि आपको बड़ा दे की ओड- इवन कानून का आज अंतिम दिन है ! जिसके बाद लोग पहले के तरह सामान्य तरीके से वहन चलायी जाएगी |

दिल्ली सरकार का कहना है कि ओड- इवन को दोबारा लागू किया जा सकता है ! वायु में सुधार हुआ है या नहीं ये जांच के बाद ही आगे के फैसले लिया जायेगा !केजरीवाल सरकार का  कहना है कि वे जनता पर फिर से ओड- इवन लागु नहीं करना चाहती है ! लेकिन ओड- इवन फिर से लागू होगा या नहीं इसका फैसला सोमवार को ही होगा |

दिल्ली में ओड-इवन पर फैसला कल

delhi polution

साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पड़ोसी राज्य में जलाये जा रहे पराली को दिल्ली में प्रदूषण का मुख्या कारण बताया ! दिल्ली सरकार ने खुले में कूड़े जलाये जाने को रोकने के लिए 300 से भी अधिक टीम बनाई गयी है जो अभी एक्टिव है ! दिल्ली सरकार ने ऐलान करते हुए कहा दिल्ली में जल्द ही नई योजना शुरू करने वाली है !जिसके तहत दिल्ली के स्फटिक टैंको की सफाई मुफ्त में की जाएगी |

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में होने वाले निर्माण कार्य तथा कुछ फैक्टरियों को पहले से ही बंद रखने का आदेश दिया है ! दिल्ली सरकार ने भी प्रदूषण को एक संकट बताते हुए कहा कि दिल्ली में हर रोज लगभग 30 लाख गाड़िया रोज चलती है

ओड- इवन लागू होने से इसके आधी गाड़िया सड़को पर उत्तरी ! जिसके कारण प्रदूषण को कही हद तक कम किया गया ! फ़िलहाल वायु में कितना सुधर हुआ जांच के बाद ही पता चल पायेगा ! यदि प्रदूषण कम नहीं होता है ! तो फिर से ओड- इवन को लागू करने का फैसला लिया जा सकता है |

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।