नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की तीस हजारी के बाहर बीते शनिवार को हुए घटना के विरुद्ध अब दिल्ली पुलिस भी अपने हाथो में काली पट्टी ले कर तथा नारेबाजी जैसे “सेव पुलिस ” और ” हम भी इन्सान है ” के नारेबाजी कर रहे है | उनका कहना है की वकीलों के खिलाफ करवाई हो और पुलिस को भी सम्मान मिले |वहीं इस मामले को ले कर दिल्ली के जिला अदालत में सभी वकील हड़ताल पे है | वकीलों का कहना है की पहले हमला करने वाले पुलिस कर्मी थे और इसलिए उनको गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है | कोई भी वकील कोर्ट के सामने पेश नही ही रहे है और न नही किसी को पेश होने दे रहे है |
दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच को रहे इस विरुद्ध के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का Tweet सामना आया है उनका कहना है की 72 सालो में पहली बार पुलिस ऐसा प्रदर्शन हो रहा है | क्या यही न्यू इंडिया है ? देश को बीजेपी कहा ले जाएगी ? कहा गुम है देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह? मोदी है तो मुमकिन है |
दिल्ली पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल
दिल्ली पुलिस का पिटाई का विडियो वायरल होने के साथ दिल्ली पुलिस विरोध प्रदर्शन के भी मेसेज वायरल हो रहा था | सभी पुलिस कर्मियों से दिल्ली स्थित मुख्यालय में पहचानने का अपील किया गया था | यह अपील दिल्ली पुलिस जवानों तथा अधिकारियो से भी की गयी थी |
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
इसी बिच शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आये है ! इस वीडियो में झगडे की पूरी कहानी है ! वीडियो में एक वकील पुलिस जीप के बगल में अपनी कार लगा देता है ! बाद में एक पुलिस कर्मी उस वकील के पास जाता है और वह से कर हटाने को कहता है ! पहले तो बहस होती है और फिर हाथापाई ! इसके बाद पुलिस वाले उस वकील को लॉकअप में डाल देते है ! कुछ देर बाद वकील को लॉकअप से छोड़ दिया जाता है और फिर वह वहा से चले जहा है | कुछ देर पश्चात् वकील अपने साथियो के साथ आता है फिर मारपीट शुरू होती है |
नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।