जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर भर्ती 2020 – DPLC Bastar Recruitment 2020

DPLC Bastar Recruitment 2020 जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर (District Project Livelihood College Bastar CG) ने पाइपलाइन (Plumbing), संचार कौशल ट्रेनर (Communication Skill Trainer) इत्यादि DPLC Bastar Notification 2020 के 06 पदों के लिए भर्ती हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 29 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकता है ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस DPLC Bastar Vacancy 2020 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी  New Govt Vacancy के इस पोस्ट में दी गयी है ! NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है | अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

DPLC Bastar Recruitment 2020

DPLC Bastar Recruitment 2020

DPLC Bastar Recruitment 2020

इस पोस्ट में, हम DPLC Bastar भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे आधिकारिक अधिसूचना, भर्ती कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,परीक्षा  शुल्क, पात्रता आवश्यकताओं, रिक्ति, चयन प्रक्रिया, आदि को संकलित किया है।

भर्ती से सम्बंधित जानकारी

आयोग का नाम

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर

पद का नाम

पाइपलाइन (Plumbing), संचार कौशल ट्रेनर (Communication Skill Trainer) इत्यादि

पद संख्या

06 पद

आवेदन मोड

ऑफलाइन

सैलरी

22,500/- रूपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

 इंटरव्यू

केटेगरी

सरकारी नौकरी 

नौकरी करने का स्थान

 छत्तीसगढ़

ऑफिसियल वेबसाइट

               https://bastar.gov.in/en/

Educational Qualification 

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव  – इस जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर में भर्ती के लिए आवेदक को 12वीं, आईटीआई, इंजीनियरिंग, स्नातक डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है, शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

यह भी जाने – कलेक्टर ऑफिस उमरिया भर्ती 2020

Age Limits

आयु सीमा  –  इस District Project Livelihood College Bastar CG Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस District Project Livelihood College Bastar CG Vacancy 2020 के लिए साक्षरता (Interview) मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर चयन होगा ! जो की जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बस्तर द्वारा आयोजित की जाएगी |

Salary

सैलरी  – इस भर्ती में सैलरी 22,500/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से देना होगा ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Exam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क  –  इस DPLC Bastar Recruitment 2020 भर्ती के लिए कैंडिडेट को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Job Location

नौकरी करने का स्थान –   बस्तर

DPLC Bastar Notification 2020

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) 17 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) 29 फरवरी 2020

यह भी जाने :-  झारखण्ड लोहरदगा जिला भर्ती 2020

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस DPLC Bastar Recruitment 2020 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ! निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फ़ीस जमा करे | फॉर्म को ऑफलाइन भेजने के लिए अधिसूचना में दिए गये पते पर भेज दे |

DPLC Bastar Vacancy 2020

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

भारतीय मानक ब्यूरो भर्ती 2020

यहां क्लिक करें

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें

यहां क्लिक करें

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें

यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण नोटिस –  DPLC Bastar 2020 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेब   साइट पर हमेशा बने रहे |

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि District Project Livelihood College Bastar CG Recruitment 2020 में भर्ती निकाली गई है | DPLC Bastar Recruitment 2020 के लिए आवश्यक जानकारी, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले | क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।