दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड 2019 – DSSSB Admit Card 2019

DSSSB Admit Card 2019 :  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer) के 264 पदों के लिए भर्ती निकाली है | उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है | DSSSB Hall Ticket 2019 जल्द DSSSB द्वारा जल्द ही जारी कर दिए गए है | आप ऑफिसियल वेबसाइट से DSSSB Admit Card 2019 डाउनलोड कर सकते है तथा DSSSB Exam Date 2019 पता कर कर सकते है | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड 2019 की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए www.NewGovtVacancy.com पर रोज़ाना एडमिट कार्ड देखते रहे , ऑफिसियल वेबसाइट पर आते ही हम  Admit Card 2019 जारी कर देंगे |

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड 2019

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer) के 264 पदों के  लिए भर्ती निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है | जिसके जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer) एडमिट कार्ड 2019 जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer) एडमिट कार्ड 2019 परीक्षा तिथि तथा इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer) 2019 की परीक्षा जल्द प्रारम्भ होने वाली है डेट RBI द्वारा जारी कर दी गयी है  |

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड 2019 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer) के 264 पदों के लिए भर्ती निकाली थी जिनके दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे आप निचे दी गयी लिंक से दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड कर सकते है | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे लिखें सभी Rules ध्यान से पढ़ ले तथा अपना परीक्षा केंद्र भली भातीं देख ले | तथा DSSSB Exam Date 2019 देख ले तथा उसकी तैयारी अच्छे से करें |

DSSSB Admit Card 2019

DSSSB Admit Card 2019

ग्राम सेवक सम्बंधित सभी जानकारी 
विभाग का नाम (Name Of Department) दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
पद का नाम (Name Of Post) जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) और सहायक इंजिनियर (Assistant Engineer)
पद संख्या (Number Of Posts) कुल 264 पद
नौकरी का प्रकार (Job Category) केंद्र सरकार नोकरी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया (Selection Process) लिखित परीक्षा

DSSSB Admit Card 2019

शैक्षणिक योग्यता 
 इस दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती के लिए आवेदक को 10वी डिग्री पास होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है, शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |
सैलरी (Salary) आदेश अनुसार
परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) सामान्य वर्ग (General) – 100/- रूपये

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)-  100/- रूपये

आरक्षित (SC/ST/PH) –  कोई शुल्क रूपये

नौकरी करने का स्थान (Job Location)- दिल्ली

DSSSB Admit Card Exam Dates

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) 07/10/2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) 06/11/2019
Varg 2 Cut Off  Click Here
Join Whatsapp Click Here
प्रक्रिया (Selection Process)
इस DSSSB Recruitment 2019 के लिए  लिखित एग्जाम के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।

How To Download DSSSB Admit Card 2019 (एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें)

  1. सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in/ पर जाये |
  2. अब यह पर DSSSB Admit Card 2019 लिखा होगा यह लिंक पर क्लिक करना है |
  3. इसके पश्चात अपना एप्लीकेशन नंबर तथा जन्म दिनांक Enter करना है |
  4. आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा | इसे प्रिंट करके रखना है |
  5. परीक्षा देने जाते वक़्त अपना पहचानपत्र (आधार कार्ड / वोटर ID) जरूर ले के जाये |
  6. भर्ती सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें |

DSSSB Exam Date 2019

DSSSB Admit Card Download Click Here
DSSSB Notification 2019 Click Here
UKSSSC Recruitment 2019 Click Here
CMD Recruitment 2019 Click Here
RSMSSB Librarian Grade 3 Recruitment 2019 Click Here
Official Website Click Here

Delhi Subordinate Services Selection Bord Admit Card 2019 You can Download Delhi Subordinate Services Selection Bord Admit Card from above Through links and download DSSSB admit card 2019. check DSSSB Exam Date 2019 Visit Daily for DSSSB Result 2019 .

DSSB Exam date 2019 बहुत ही समीप आ चुकी है ,तथा Delhi Subordinate Services Selection Bord Admit Card 2019 भी जल्द जारी कर दिए जायेंगे | सभी विषय की किताबे अलग अलग ले कर पढाई करें, तथा अच्छे से पढाई करें कामयाबी जरुर मिलेगी |

परीक्षा देने जाये तो इन बातों का रखे ध्यान 

(1) नियमानुसार मान्य आवेदन पत्रों के एडमिट कार्ड (DSSSB Admit Card ) DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर दो भागो में उपलब्ध कराये जायेंगे | जिसमे प्रथम भाग में आवेदक का नाम, रोल नंबर , परीक्षा केंद्र का पता, तथा मैप मानचित्र का विवरण आदि समाहित होगा |

(2) अतिरिक्त रूप से इस भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गए शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण, तथा क्रमांक भी अंकित होगा |

(3) परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि (काले बाल पॉइंट पेन से ) अंकित करना होगा |

(4) निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी  इसलिए आप Exam Center पर समय पर आ जाये |

यह भी जाने :- Rajasthan Police SI Recruitment 2019

Rajasthan Police SI Syllabus 2019

(5) मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रलाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की पात्रता होगी अतः Original ID Proof साथ जरूर लाये | UIDAI द्वारा Vefiry होने पर ही E-aadhar मान्य होगा |

(6) Admit Card 2019 के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है |

(7) DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर परीक्षा से सम्बंधित Mock Test उपलब्ध है | अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत हो कर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आये |

(8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र (Exam Hall) में ले जाना निषिद्ध है

(9) परीक्षा हाल (Exam Hall) में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल (Mobile ),सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण (Electronic Item) आदि पूर्णतः वर्जित है।

(10) परीक्षा हाल (Exam Hall )में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड एडमिट कार्ड सम्बंधित सभी जानकारी ऊपर दी गयी है , अगर आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट कर पूछ सकते है | हम जल्द ही आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे |

Rajasthan Patwari Recruitment 2019

NHM Surajpur Recruitment 2019

लेखक

Sumit Kumar

नमस्ते! मैं Sumit Kumar हूं। मै आपको यहां नौकरी से सम्बंधित जानकारी देता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया sumit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।