Gujarat High Court Recruitment Peon 2018-19 ( Gujarat High Court Group D Vacancy 2018 ) Gujarat High Court 2018 ने Group D Class IV (ग्रुप डी) के 1149 पदों के लिए भर्ती ( Gujarat High Court Group D Notification 2018 ) निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है |भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते है | सभी आवेदकों को सूचित किया जाता हैं कि इस IBPS SO Recruitment 2018 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !
Gujarat High Court Recruitment 2018 Peon
इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी NewGovtVacancy.com के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है ,अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |
Gujarat High Court Vacancy 2018
Gujarat High Court Group D Recruitment 2018
विभाग का नाम (Name Of Department) – गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court)
पद का नाम (Name Of Post) – ग्रुप डी पद (Group D Posts)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)– 10 वीं पास अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |
पद संख्या (Number Of Posts) – कुल 1149 पद
यह भी जाने :- RRB ALP Result 2018
आयु सीमा (Age Limits) – इस Gujarat High Court Group D Recruitment 2018 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 33 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !
परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) – इस गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2018 के लिए आवेदन की फीस सामान्य वर्ग (General/OBC) लिए 300/- रूपये / SC/ST/PH/Ex-Serviceman के लिए 150/- रूपये रहेगी |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)– इस Gujarat High Court Group D Vacancy 2018 के लिए लिखित परीक्ष के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।
नौकरी करने का स्थान (Job Location)– गुजरात (Gujarat Govt Jobs)
Gujarat High Court Group D Online From 2018
सैलरी (Gujarat High Court Salary) – नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी Pay Scale 14,800-47,100/- रूपये प्रतिमाह मिलेगी।
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)– 01 नवम्बर 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) – 30 नवम्बर 2018
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 17 फरवरी 2019
यह भी जाने :- इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी पदों पर भर्तियाँ
आवदेन कैसे करे (How To Apply)– इस पोस्ट Gujarat High Court Group D Recruitment 2018 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें (यह लिंक 01 नवम्बर से एक्टिवेट होगी) |
UPSSSC JE Recruitment 2018 | क्लिक करें |
भारतीय तट रक्षक भर्ती 2018-19 | क्लिक करें |
MP संविदा शिक्षक एडमिट कार्ड 2018 | क्लिक करें |
महत्वपूर्ण नोटिस- Gujarat High Court Group D Peon Online From 2018 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !
आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती ( Gujarat High Court Group D Online From 2018 ) के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |
Thanks Sir For Providing This Information . its Nice !