SSC की तैयारी कर कैसे बने सब इंस्पेक्टर तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर : जानें हिंदी में

कर्मचारी चयन आयोग पुरे साल भर में बहुत सी भर्ती करता है | इसमें से SSC SI & ASI भर्ती बहुत ही खास होती है पुरे भारत के उम्म्मीद्वार इस भर्ती के लिए आवेदन करते है तथा कड़ी मेहनत करके परीक्षा देते है | परन्तु सभी लोगो को सफलता नहीं मिल  पाती है इसका एक कारण यह भी है कि भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस की सही जानकारी नहीं होना | इस पोस्ट में आपको सब इंस्पेक्टर तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को सभी जानकारी दी गयी है आप जाने साथ ही Police Constable Recruitment 2019 भी देंखे |

इस भर्ती के जरिये आप दिल्ली पुलिस (Delhi Police), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CASF), केंद्रीय सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पा सकते है |

आपके मन में बहुत सरे सवाल घूम रहे है कि भर्ती कैसे होती है ? इसका इसका सिलेबस क्या होता है ? हम इस नौकरी को कैसे ज्वाइन कर सकते है ? तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी  बताने वाले है |

SSC SI & ASI भर्ती 2019 की जानकारी 

संस्था का नाम कर्मचारी चयन आयोग विभाग
पद का नाम सब इंस्पेक्टर (SSC SI) तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (SSC ASI)
पद संख्या निर्दिष्ट नहीं है |
सैलरी 45,400-1,12,400/- रूपये प्रतिमाह
Official Notification Click Here (Apply Link Closed)
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)
इस SSC CPO भर्ती 2019 कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |
आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष
परीक्षा शुल्क अनारक्षित (GEN/OBC) – 100/- रूपये

आरक्षित (SC/ST/PWd) – 00/- रूपये

नौकरी करने का स्थान पुरे भारत मे कही भी
MP SI Recruitment 2019  View Details
चयन प्रक्रियां 

  1. ऑनलाइन परीक्षा (पेपर I & पेपर II)
  2. फिजिकल टेस्ट
  3. मेडिकल टेस्ट

पेपर 1 – परीक्षा पैटर्न

विषय  प्रश्न  अंक  समय 
जनरल रीजनिंग 50 प्रश्न 50 अंक 2 घंटे
सामान्य ज्ञान 50 प्रश्न 50 अंक
गणित 50 प्रश्न 50 अंक
अंग्रेजी 50 प्रश्न 50 अंक
कुल  200 प्रश्न  200 अंक 

पेपर 2 – परीक्षा पैटर्न

विषय  प्रश्न  अंक  समय 
अंग्रेजी 200 प्रश्न 200 अंक 2 घंटे
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है |
  • ऑनलाइन परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाती है |
  • सवाल हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में होते है |

फिजिकल टेस्ट 

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाते है उन्हें फिजिकल परीक्षा में शामिल किया जाता है | इस Physical Test में लम्बाई, वजन , सीना (Chest) की जांच की जाती है | नोट – महिला उम्मीदवारों के लिए चेस्ट मेजरमेंट जरुरी नहीं है |

मेडिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में शामिल किया जाता है | मेडिकल टेस्ट किसी राजपत्रित मेडिकल ऑफिसर या मेडिकल सर्जन द्वारा लिया जाता है | इसमें उम्मीद्वार की आँखो की जांच की जाती है साथ ही मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थय की जांच भी की जाती है |

फाइनल चयन के बाद प्रशिक्षण

लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवार को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है | प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवार को स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करना होता है | इसमें सफल होने के बाद अंतिम रूप से चयन किया जाता है |

मप्र में सरकारी पदों पर भर्तियां

MP SI Notification Date 2019

Madhya Pradesh Police Constable Notification 2019

MP Anganwadi Jobs 2019

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।