रांची | झारखण्ड विधानसभा चुनाव लिए तीसरे चरण के मतदान के लिए रांची में 5 सीटों के लिए 16 नवंबर से नामंकरण शुरू हो गया है ! चुनाव आयोग ने अधिसूचना देते हुए उम्मीदवारों को नामंकरण के सूचन दी ! रांची जिले के 5 विधानसभा सीटों के लिए सभी उम्मीदवार 25 नवंबर तक अपना नामंकरण कर सकते है ! रांची विधानसभा में रांची, सिल्ली, कांके, खिजरी और हटिया जैसे सीटों में नामंकरण होना है ! हम आपको बता की झारखण्ड में पहले चरण की मतदान 30 नवंबर से शुरू होने है |
विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारी
तीसरे चुनाव के लिए रांची में नामंकरण शुरू हो गया है ! जो 16 नवंबर से शुरू हो के 25 दिसंबर तक उम्मीदवार अपना नाम दाखिल कर सकते है ! 26 नवंबर को नामंकरण पत्रों की जांच होगी तथा 28 नवंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापसी कर है ! झारखण्ड में तीसरे चरण के लये 12 दिसंबर को चुनाव होना है ! इसके अलावा पहले चरण के चुनाव के लिए नामंकरण समाप्त हो गया है !
बुधवार को पहले चरण के चुनाव के नादाख़िला का अंतिम दिन था ! जिसमे भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र चन्द्रमंत्री पलामू के विश्रामपुर सीट से अपना नामंकरण किये ! वही पांकी विधासभा सीट से शशि भूषण मेहता ने भाजपा से नामंकरण दाखिल किया | विपक्ष नेताओ ने भी नामंकरण दाखिल किया जिसमे महागठबंधन के उम्मीदवार के तोर पर कांग्रेस नेता ददई दुबे ने पलामू के विश्रामपुर सीट से अपना नाम दाखिल किया तथा पांकी विधासभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासीदेवेंद्र कुमार सिंह ने नामंकरण दाखिल किया |
डाल्टनगंज सीट से भाजपा के अलोक चोरोसिया ने नामकरण दाखिल किया ! हुसैनबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार विनोद सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया वही आजसू के कुशवाहा शिवपूजन ने भी हुसैनबाद सीट से अपना नामांकरण दाखिल किया | इसके अलावा छतरपुर के सीट से भाजपा प्रत्यासी पुस्पा देवी तथा आजसू से राधाकृष्ण किशोर ने उम्म्मीद्वार के तोर पे अपना नामंकरण किया |