ICMR Recruitment 2018 Apply Online For 74 UDC, Assistant & PA Posts – इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च भर्ती

ICMR Recruitment 2018  इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने उपर डिवीज़न क्लर्क , पर्सनल असिस्टेंट , असिस्टेंट के 74 पदों के लिए भर्ती (New Govt Vacancy) निकाली हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है  भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 09 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती (ICMR Job Vacancy Recruitment) के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

ICDR Latest News :- ICDR (Indian Counsil Of Medical Research) publisihed notification for the post of Upper Division Clerk, Personnel Assistant, Assistant job in All India govt Job is also known as ICDR bharti 2018. candidate can apply online before last date.

पद संख्या – 74 पद

पद का नाम – 1. उपर डिवीज़न क्लर्क  (Upper Division Clerk)

2.  पर्सनल असिस्टेंट (Personnel Assistant)

3. असिस्टेंट (Assistant)

शेक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री + हिंदी , अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान (Hindi Typing 30 WPM & English Typing 35 WPM) अथवा समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें !

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 04/06/2018

आवेदन करने की अंतिम  तिथि – 09/07/2018

आयु – कैंडिडेट की आयु 10/07/2018 के अनुसार 18 से 27 वर्ष (Post-1) /  18 से 30 वर्ष (Post-2,3) तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

चयन प्रक्रिया – इस नौकरी के लिए लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट , स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।

नौकरी करने का स्थान – पुरे भारत में कही भी (All India Govt job)

सैलरी- नोटिफिकेशन के अनुसार सैलरी 35,400-1,12,400 /- रूपये प्रतिमाह मिलेगी।

आवेदन की फीस – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग ( GENERAL/OBC) के लिए 300/-  रूपये तथा SC/ST/PH/Female के लिए निशुल्क रहेगी। फीस भुगतान डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है | आवेदन फीस में छुट सम्बंधित जानकारी के लिए प्रकाशित ऑफिसियल टिफिकेशन देख सकते हैं।

आवदेन कैसे करे- इस Govt. Job के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त आवश्यक जानकारी भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरें।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

महत्वपूर्ण नोटिस- ICMR Job Recruitment भर्ती से जुडी समस्त जानकारी के लिए  कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे , यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर करे तथा उनको रोजगार खोजने में मदद करें |

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

1 Comment