Indian Coast Guard Recruitment 2018 Apply Online – भारतीय तट रक्षक भर्ती

Indian Coast Guard Job Recruitment – भारतीय तट रक्षक ने फोरमैन  के 06 पदों के  लिए  भर्ती (New Govt. Vacancy) निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती ( Sarkari Naukri ) के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं ! 

Indian Coast Guard Recruitment For the Post Of  Navik

शैक्षणिक योग्यता- 1 स्नातक डिग्री (इकोनॉमिक्स / कॉमर्स / स्टेटिस्टिक्स ) + डिप्लोमा (मटेरियल मैनेजमेंट / वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट ) / मास्टर डिग्री (इकोनॉमिक्स / कॉमर्स / स्टेटिस्टिक्स )अथवा  इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है। ऑफिसियल जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखे।

पद संख्या – 06 पद

पद का नाम – फोरमैन ( Foreman )

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि- 23/03/2018

आवेदन करने की अंतिम  तिथि- 16/04/2018 

आयु – कैंडिडेट की आयु  18 से 30 वर्ष तक होना चाहिए। आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।

चयन प्रक्रिया-  इस नौकरी के लिए रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के  आधार पर चयन होगा।

सैलेरी – 35,400/- रूपये + अन्य भत्ते प्रति माह मिलेगी। 

आवदेन कैसे करे- आप इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र तथा सभी आवश्यक डोक्युमेंस भेजने का पता प्रकाशित नोटिफिकेशन में देखे। 

ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें   

महत्वपूर्ण नोटिस- Indian Coast Guard Recruitment से जुड़ी  सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ,यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे!

Facebook पर समस्त जानकारी के लिए हमारा पेज लिखे LIKE करें 


यह भी जाने →Railway में बम्फर भर्तिया  – अभी आवेदन करें – क्लिक कर जाने पूरी जानकारी 

By Sourabh Dhanuk

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।