भोपाल | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को दुबई में एमिरेट्स एयरलाइन्स समूह के चैयरमेन और CEO एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेट की ! इंदौर से दुबई फ्लाइट शुरू करने पर बात हुई | CEO ने इस सम्बन्ध निर्णय लेने का आश्वाशन दिया है ! एयरलाइन मुख्यालय में हुई चर्चा के दौरान मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी मौजूद थे !
इस चर्चा के दौरान इंदौर-दुबई फ्लाइट को लेकर चर्चा हुई ! साथ ही मुख्यमंत्री तथा एच.एच. शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम के बिच एमिरेट्स समूह द्वारा लोजिस्टिक हब के निर्माण पर भी विस्तार से बात हुई !
इंदौर-दुबई फ्लाइट जल्द की जाएगी शुरू
मध्यप्रदेश में निवेश पर भी हुई चर्चा
सीएम कमलनाथ द्वारा मप्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया ! कमलनाथ एशियन बिज़नेस लीडरशिप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई गए थे ! इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात हुई ! मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एच.एच. शेख से चर्चा के दौरान इंदौर-दुबई फ्लाइट पर जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए कहा ! ताकि निवेश में तेजी आये !
फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी से भी हुई मुलाकात
मुख्यमंत्री दुबई में भारत निवासी लोगो से भी मिलेंगे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे ! UAE सहित आधा दर्जन प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे | इंदौर-डिबाई फ्लाइट पर पहले भी चर्चा हो चुकी है परन्तु फ़िलहाल यह काम फाइलों में ही अटका नजर आ रहा है ! पूर्व इंदौर सांसद सुमिंत्रा महाजन ने भी इस सम्बन्ध में बात की थी ! परन्तु बात आगे न बाद सकी |
इंदौर-दुबई फ्लाइ शुरू होते ही नहीं जाना होगा यात्रियों को दिल्ली
अभी मप्र के यात्रियों को दुबई जाने के लिए दिल्ली जाना होता है ! फिर वहा से दुबई जाना पड़ता है ! जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है ! इंदौर से फ्लाइट शुरू होते ही समय और पैसे की बचत होगी ! प्रक्रिया चल है ! फैसला जल्द आने वाला है |
यह यह जाने :-
अयोध्या फैसले के कारण भोपाल में 2 महीने के लिए धारा 144 लागू , पुलिस की छुट्टियां रद्द
कैसे शत्रुघ्न सिन्हा ने एक दिन मे छोड़ दिया सिगरेट पीना : इंदौर न्यूज़
जानें कब तक जारी होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन, जरूर पढ़े