JAC 12 वीं रिजल्ट 2023 – JAC 12th Result 2023

JAC 12th Result 2023 झारखण्ड  मे  जैसा की हाल ही मे मार्च के महीने मे JAC ने 12 वी की परीक्षा का आयोजन किया था जिसका परीक्षाएं आयोजन तथा परिणाम की जिम्मेदारी मध्य्रप्रदेश बोर्ड (JAC) वालो की रहती है. इस साल झारखण्ड (JAC) 12 वी की परीक्षा 11 फरवरी  से 28 फरवारी 2023 तक परीक्षाएं का आयोजन किया गया था ! जिसका निर्धारित समय सुबह 09.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक परीक्षा ली गई ।

12 वीं का रिजल्ट आएगा सबसे पहले NewGovtVacancy.com पर

परीक्षा ख़त्म होने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार रहता है इसी को देखते हुआ JAC वालो ने 12 वी की रिजल्ट की तारीख 15 मई 2023 को आने की सम्भावनाये है जिसको हमारे वर्तमान के मुख्यमंत्री के हाथो से रिजल्ट घोषित किया जायेगा। Jharkhand Academic Council (JAC) यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न केन्द्रो पर आयोजित करता है अगर आपने भी JAC 12th Exam दी है तो आपको जरूर JAC 12th Result 2023 का इंतज़ार होगा | JAC 12th Class Result 2023 के लिए NewGovtVacancy.com पर विजिट करते रहें | हम JAC 12th Result Portal पर सबसे पहले दे देंगे |

JAC 12th Result 2023

Jharkhand JAC 10th 12th Result

 

हर साल कक्षा 12 वीं मे लगभग 08 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्ट्रेशन करवाते है पिछले वर्ष 2019 jharkhand Topper मे लड़किया आयी थी अब देखते  है 2023 मे कौन  बाजी मरता है |

JAC Class 12th Result 2023 : झारखण्ड Academic Council JAC ने 12वीं क्लास की 2023 की 12th Result jharkhand जल्द जारी कर देंगे । बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट इस बार जल्द देने में जुटे है ! मप्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट के अभ्यार्थी झारखण्ड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन JAC की वेबसाइट JAC.nic.in पर जाकर JAC 12th Result 2023 देख सकते हैं। आपको बता दें कि JAC ने 12वीं क्लास की परीक्षाएं  3 मार्च 2023 को आयोजित की जाएंगी और 27 मार्च तक चलेंगी।

JAC 12th Result 2023

राज्य झारखण्ड
बोर्ड नाम JAC
परीक्षा नाम झारखण्ड 12 वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा तारीख 11 फरवरी  से 28 फरवारी 2023
परीक्षा परिणाम तिथि 15 मई 2023 को

jharkhand बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2023 – पुन: मूल्यांकन

हर साल की तरह इस साल भी JAC के परिणाम घोषित होने के बादपुन: मूल्यांकन की प्रकिया चलती रहेगी इस प्रकिया मैं वे छात्र आवेदन करते है जिनको लगता है की हमने तो बहुत ही अच्छे परीक्षा दी है मगर फिर भी बोर्ड एग्जाम वालो ने हमारे मेहनत के अनुसार अंक नहीं दिए तो ऐसे विधार्थी हमेशा की तरह ये फॉर्म का आवेदन करते है पुनर्मूल्यांकन सांसद बोर्ड के लिए उनकी उत्तर पुस्तिका की परिणाम 2023 JAC सांसद बोर्ड के परिणाम को पुनः चेक और पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के परिणाम घोषणा के बाद के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगी। उम्मीदवार के प्रत्येक उत्तर पुस्तिका की जाँच के लिए आवेदन का शुल्क देना होगा जो शुल्क मप्र बोर्ड वाले निर्धारित करते है।

jharkhand बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2023 की जांच कहां करें?

JAC 12th Class Result 2023 की औपचारिक घोषणा के बाद, स्कोरकार्ड jharkhand Board की आधिकारिक वेबसाइट यानी jharkhand results.nic.in पर उपलब्ध हो जायेगा । रिजल्ट आप निचे दी गयी लिंक से देख सकते है ! यह हमेशा देखा जाता है कि jharkhand बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट परिणाम के दिन तकनीकी त्रुटियों को दिखाती है, क्योंकि कई विद्यार्थी एक ही समय में साइट पर आते हैं। यदि इस वर्ष ऐसी परेशानी आती है, तो हम JAC 12th Student से अनुरोध करते हैं कि प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाने के लिए इंतज़ार करें । कुछ घंटो बाद वेबसाइट के नार्मल हो जाने के बाद एमपी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2023 देंखे !

अपने एमपी बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2023 की जांच करने के लिए इंतजार कर रहे छात्रों को परिणामों के लिए तेज और आसान पहुंच के लिए अपने सभी आवश्यक विवरणों को संभाल कर रखना चाहिए। हम छात्रों की ओर से एमपी बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम की जाँच की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाने का प्रयास करते हैं।

How to Check 12th Result 2023

  • झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जाएं।
  • होमपेज पर JAC 12th Result 2023 पर क्लिक करें।
  • लॉगइन करने के लिए रोल नंबर व अन्य डिटेल्स को सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
jharkhand Online 12th Result 2023 :- JAC Class 12th Result 2023 will be published on the second week of may 2023. Candidates will Require check the JAC 12th Result 2023 throught official website. JAC 10th 12th Result will be available soon. please daily visit NewGovtVacancy.com for JAC 12th Result and more JAC. jharkhand 12th result 2023 declared in the month of may 2023.
Ijharkhand ortant Links
JAC 12th Result 2023 Click Here (Available Soon)
JAC 12th Merit List 2023 Click Here (Available Soon)
JAC 10th Result 2023 Click Here
JAC 10th Merit List 2023 Click Here
jharkhand Govt Jobs Click Here
Rojgar Alert Click Here

jharkhand बोर्ड 12 वीं रिजल्ट  2023 की जांच के बाद क्या करें ?

विद्यार्थियों को अपने JAC 12th Class Result 2023 की सफलतापूर्वक जांच करने के बाद, अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहिए जिसमे आपके मार्क्स होते है और भविष्य के लिए उसी की कुछ हार्ड प्रतियां रखनी चाहिए। यह  Jharkhand board Metric Result Hard Copy कॉलेज में एडमिशन के समय आपको काम आएगी ! JAC 12th Result 2023  प्रिंटआउट को कई कॉलेजों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में एक अनंतिम परिणाम के रूप में स्वीकार किया जाता है जब तक कि छात्र सत्यापन के लिए मूल प्रतियां प्रस्तुत नहीं करते हैं। हालांकि, विद्यार्थियों को अपने स्कूलों से JAC द्वारा जारी किए गए मूल अंकपत्रों को प्रस्तुत करना होगा, क्योंकि उन्हें उच्च अध्ययन के लिए प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करना आवश्यक है ।

लेखक

Rishabh Singh

नमस्ते! मैं Rishabh Singh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।