जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2020 – JEE Main Registration 2020

नई दिल्ली. JEE Main 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 सितम्बर 2019 से Start कर दिए है 30 सितम्बर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आप निचे दी गयी लिंक से Online Registration कर सकते है | बता दे कि इस बार Jee Main 2020 में परीक्षा के 20 दिन बाद ही Jee Main Result 2020 जारी कर देगा | अगले साल 06 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक देश भर में विभिन्न केन्द्रो पर परीक्षा होगी तथा जेईई मेन रिजल्ट 2020 , 31 जनवरी 2020 को आएगा | अधिक जानकारी के लिए प्रतिदिन NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

जो भी छात्र JEE Main Exam 2020 की तैयारी कर रहे है वो JEE की ऑफिसियल वेबसाइट jeemainnic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | JEE Main Online Form 2020 में आवेदन करने से पहले आप सभी दस्तावेज तैयार करके रख लें ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पढ़ें | जेईई मेन के लिए आप 30 सितम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते है |

JEE Main 2020

JEE Main 2020

JEE Main 2020

परीक्षा आयोजक –  National Testing Agency

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences)- इस JEE मेन 2020 के लिए आवेदक को 12 वीं  होना चाहिए अथवा इसके समकक्ष योग्यता होने पर भी मान्य है, शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस JEE Main 2020 के लिएकैंडिडेट का स्कोर के आधार पर चयन होगा।

परीक्षा का माध्यम (Medium Of Question Paper) – हिंदी तथा अंग्रेजी

रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)-  03 सितम्बर 2019

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि (End Date)–  30 सितम्बर 2019

JEE Main Exam Fees 2019
General/OBC 650/-
SC/ST/PwD/Female 325
JEE Main Registration करते समय इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत 
10 वीं की अंकसूची

12 वीं की अंकसूची

जाति प्रमाणपत्र

आय प्रमाण पत्र (पिता का)

आधार कार्ड

बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

NCC प्रमाण पत्र (अगर हो तो )

पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की सहायता से आप JEE Main Online Form 2020 के लिए आवेदन कर सकते है। आप कड़ी मेहनत से JEE Main Exam 2020 की तैयारी करें सफलता जरूर मिलेगीं |

बता दें कि जेईई मेन 06 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक देश भर में विभिन्न केन्द्रो पर परीक्षा होगी तथा जेईई मेन रिजल्ट 2020 , 31 जनवरी 2020 को आएगा | अधिक जानकारी के लिए प्रतिदिन NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

जेईई मेन 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आप JEE आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएँ |
  2. इसमें आप ‘fill online Application Form’ क्लिक करें |
  3. इसमें आप Scan Passport Photo & Signature Upload करके अपना Jee Main Registration करें |
  4. इसके पश्चात् आप फीस का भुगतान करें |
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. JEE Main Application Form 2020 को प्रिंट करके रख ले यह भविष्य में काम आएगा |

JEE Main Exam Details

B.E./B.Tech
विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा गणित
प्रश्नो का प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
परीक्षा प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
B. Arc
विषय गणित  (Part-1), Aptitude Test (Part-2), ड्राइंग टेस्ट (Part-3)
प्रश्नो का प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (Part-1&2) तथा ड्राइंग पर प्रश्न (Part-3)
परीक्षा प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
B. Planning
विषय गणित  (Part-1), Aptitude Test (Part-2), Planning Pased Questions (Part-3)
प्रश्नो का प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
परीक्षा प्रक्रिया ऑनलाइन मोड

JEE Main एग्जाम मोड – ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)

परीक्षा अवधि (Exam time) –  03 घंटे

परीक्षा का समय का समय :-

  • पहली शिफ्ट – 9:30 AM to 12:30 PM
  • दूसरी शिफ्ट – 2:30 PM to 5:30 PM

JEE Main Syllabus 2020

B.E./B.Tech Syllabus 2019
Subject Number of questions Marks
Physics 20 MCQ + 5 NVT 100
Chamestry 20 MCQ + 5 NVT 100
Mathematics 20 MCQ + 5 NVT 100
Total 75 Questions 300 Marks

Note :- प्रत्येक सही उत्तर का 04 अंक दिया जायेगा , गलत उत्तर देने पर -01 अंक काट लिया जायेगा |

Important Links
JEE Main Official Notifiation Click Here
JEE Main Official Website Click Here
JEE Main Full Syllabus 2020 Click Here
सरकारी नौकरी सुचना पोर्टल  Click Here
MP Police 2019 Click Here

लेखक

Rishabh Singh

नमस्ते! मैं Rishabh Singh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।