रांची | झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 15 उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है ! भाजपा का यह तीसरी सूची है ! जिसमे अपने भाजपा ने अपने नए तथा पुराने उम्मीदवारों के साथ इन 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है ! हलाकि भजपा की ओर से अबत क कोई आजसू के उम्मीदवार को शामिल नहीं किया गया है !भाजपा के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा आजसू भाजपा का पुराना है ! जिसके कारण भाजपा, आजसू से गठबंधन तोड़ना नहीं चाहती परन्तु आजसू के हर दिन मांग बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करना संभव नहीं है
BJP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट
गुरुवार शाम भाजपा ने अपने 15 उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दिया है ! यह भाजपा की ओर से तीसरा सूची है ! पहले तथा दूसरे सूचि में भाजपा ने अपने कुल 53 उम्मीदवारों की सूचि जारी की थी ! इन सूचि में दिनेश उरॉव, नीलकंठ सिंह मुंडा तथा अमर कुमार बावरी को भी टिकट मिला है ! भाजपा ने इन तीनो सूचियों में उन सीटों पर भी अपना उम्मीदवारों की सूची जारी की है ! जहा आजसू के साथ गठबंधन होने वाला था ! अबतक भाजपा ने अपने 68 उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है | झांरखंड विधानसभा चुनाव में 5 चरणों के लिए 30 नवंबर से चुनाव शुरू होने वाला है | जो की 20 दिसंबर तक मतदान होगा | चुनाव नतीजों की घोषणा अगले 23 दिसंबर को की जाएगी |
झारखण्ड विधानसभा चुनाव
झारखण्ड विधानसभा के लिए भाजपा के साथ इस बार आजसू को वर्तमान में सीटों के लिए कोई समझौता नहीं हुई है | जिससे इन दोनों पार्टियों के बिच गठबंधन टूटता नजर आ रहा है |
इसी के साथ लोजपा ने भी भाजपा का साथ छोड़ने की बात की है | पार्टी का कहना है की, झारखण्ड विधानसभा चुनाव वे अकेले लड़ेंगे | लोजपा के अध्यक्ष्य चिराग पासवान ने कहा है की, पार्टी द्वारा जिन सीटों की मांग की गयी थी उन सीटों पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी की घोसना कर दी है जिसके कारन वे अब विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे |