रांची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव जल्द होने वाली है जिसके लिए सभी पार्टिया तैयारी में है ! इस बिच झारखण्ड विधान सभा के लिए झाममो , कांग्रेस और राजद ने एक साथ मिल कर महागठबंधन का गठन करते हुए एक साथ लड़ने का फैसला किया है ! झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 43, कांग्रेस के 31 तथा राष्ट्रय जनता देल 07 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ! इस महाघठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए हेमंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है |
महागठबंधन के इन डालो में बाबुलाब मरांडी के झारखण्ड विकास मोर्च ने शामिल नहीं हुए,उनका पार्टी अकेले चुनाव में उतरेगी | बता दें की महागठबंधन के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ! बहुत ही ऊर्जावान तथा जाने माने नेता है |
बीजेपी की तैयारी झारखण्ड में
झारखण्ड में महागठबंधन के गठन होने के बाद अब बीजेपी ने भी अपने सहयोगी पार्टियों को मानाने में जुटा है ! बीजेपी अपने साथी पार्टी आजसू के साथ चुनाव में आएंगे परन्तु इस बार आजसू ज्यादा सीटों की मांग कर रहे है ! जिसे मनाए के लिए दोनों पार्टयों के बिच बातचीत हो रहा है ! बीजेपी अपने उम्मीदवारों के घोसणा करने वाली है |
झारखण्ड विधानसभा में कुल 81 सीटों के लिए सभी पार्टिया अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे ! पिछले 2014 के चुनाव में महागठबंधन नहीं था ! झाममो, कांग्रेस जैसे पार्टिया स्वंत्र रूप से चुनाव लड़े थे ! जिसमे झाममो ने कुल 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे ! जिसमे से केवल 19 सीटों पे ही जीत मिली थी ! वही कांग्रेस ने 62 के लिए अपने उम्मीदवारों को उतारा था जिसमे से केवल 06 सीटों पर ही जीत मिली थी!| अब इन दलों के एक साथ आने से महागठबंधन बना के एक साथ 2019 के लिए विधानसभा लड़ेंगे |