महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे हेमंत सोरेन, झाममो, कांग्रेस एवं राजद एक साथ मिलके लड़ेंगे चुनाव

रांची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव जल्द होने वाली है जिसके लिए सभी पार्टिया तैयारी में है ! इस बिच झारखण्ड विधान सभा के लिए झाममो , कांग्रेस और राजद ने एक साथ मिल कर महागठबंधन का गठन करते हुए एक साथ लड़ने का फैसला किया है ! झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 43, कांग्रेस के 31 तथा राष्ट्रय जनता देल 07 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ! इस महाघठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए हेमंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है |

महागठबंधन के इन डालो में बाबुलाब मरांडी के झारखण्ड विकास मोर्च ने शामिल नहीं हुए,उनका पार्टी अकेले चुनाव में उतरेगी | बता दें की महागठबंधन के उम्मीदवार हेमंत सोरेन !  बहुत ही ऊर्जावान तथा जाने माने नेता है |

बीजेपी की तैयारी झारखण्ड में 

jharkhand election news update sbse phle

झारखण्ड में महागठबंधन के गठन होने के बाद अब बीजेपी ने भी अपने सहयोगी पार्टियों को मानाने में जुटा है ! बीजेपी अपने साथी पार्टी आजसू के साथ चुनाव में आएंगे परन्तु इस बार आजसू ज्यादा सीटों की मांग कर रहे है ! जिसे मनाए के लिए दोनों पार्टयों के बिच बातचीत हो  रहा है ! बीजेपी अपने उम्मीदवारों के घोसणा करने वाली है |

झारखण्ड विधानसभा में कुल 81 सीटों के लिए सभी पार्टिया अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे ! पिछले 2014 के चुनाव में महागठबंधन नहीं था ! झाममो, कांग्रेस जैसे पार्टिया स्वंत्र रूप से चुनाव लड़े थे ! जिसमे झाममो ने कुल 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे ! जिसमे से केवल 19 सीटों पे ही जीत मिली थी ! वही कांग्रेस ने 62 के लिए अपने उम्मीदवारों को उतारा था जिसमे से केवल 06 सीटों पर ही जीत मिली थी!| अब इन दलों के एक साथ आने से महागठबंधन बना के एक साथ 2019  के लिए विधानसभा लड़ेंगे |

लेखक

Nandini Sagar

नमस्ते! मैं Nandini Sagar हूं।मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और मै इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी मदद करती हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया nandini.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।