रांची : झारखण्ड सरकार ने बढ़ाया आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का वेतन

रांची | झारखण्ड सरकार ने आगनवाडी कर्मियों के लिए एक बोहुत बड़ी खुशखबरी ले के आया है | बीते 26 अक्टूबर को झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवीर दास ने एक कार्यक्रम में कहा की जल्द ही झारखण्ड के आगनवाडी सेविकाओ का मासिक वेतन बढ़ाया जायेगा ! जिससे राज्य में कुल 73,074 आगनवाडी कर्मियों को लाभ मिलेगा | उन्होंने यह भी कहा की पिछले सालो में झारखण्ड असंघठित क्षेत्र में कुल 13 लाख श्रमिको का पंजीकरण हुआ और उतने ही श्रमिक राज्य श्रम विभाग द्वारा पिछले एक महीने में पंजीकृत किया गया |

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के वेतन में हुई वृद्धि 

Jharkhand Government Magnifies The Salary Of Anganwadi Workers

राज्य में आगनवाडी कर्मियों को अब वेतन में वृद्धि की गयी राशी का भुगतान करना होगा जो की इस प्रकार है आगनवाडी केंद्र में आगनवाडी सेविकाओ का पुराना वतन 5900/- था जिसे बड़ा कर 6400/- किया गया | वही आंगनवाड़ी सहायको का पुराना मासिक वेतन 2900/- था जिसे बड़ा कर 32,00/- दिया जायेगा| जबकि मिनी आगनवाडी केंद्र में कर्मियों का पुराना वेतन 4200/- से 47,00/- करने का घोषणा किया गया है |

जल्द ही होगी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

विभाग के अनुसार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा | इसके लिए सिलेबस तथा शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया जायेगा! ताकि सभी को लाभ मिल सके | बता दे कि बहुत पहले से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के मासिक वेतन बढ़ाने की चर्चा चल रही थी, आला अफसरों को इस सम्बन्ध में जिम्मेदारी सौंपी गयी थी ! अभी हाल ही में मुख्यमंत्री श्री रघुवीर दास द्वारा हरी झंडी दे दी गयी |

जहां आंगनवाड़ी कार्यकताओ में खुशी की लहार है | दूसरी तरह युवाओ में नई आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर ख़ुशी है | आंगनवाड़ी भर्ती सम्बंधित नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जायेगा ! भर्ती सम्बंधित जानकारी निम्न है |

भर्ती से सम्बंधित जानकारी 
विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास विभाग
पद का नाम महिला सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका
पद संख्या विभिन्न पद
नौकरी का प्रकार Govt Job

यह भी जाने – हम 5G की बात ही कर रहे, चीन ने विकसित कर दिया 5G शहर

शैक्षणिक योग्यता
12वीं पास / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है ! ऑफिशल जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें ! , शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

 

लेखक

Nandini Sagar

नमस्ते! मैं Nandini Sagar हूं।मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और मै इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी मदद करती हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया nandini.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।