JSSC ग्रेजुएशन लेवल भर्ती 2019 – JSSC Graduate Level Recruitment 2019

JSSC Graduate Level Recruitment 2019 झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक ब्यूरो अधिकारी ( Assistant Bureau Officer), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ( Block Supply Officer), ब्लोक कल्याण अधिकारी (Block Welfare Officer), पंचायत राज अधिकारी ( Panchayati Raj Adhikari), योजना सहायक (Planning Assistant), सहकारिता विस्तार अधिकारी (Cooperative Extension Officer), जोन इंस्पेक्टर ( Zone Inspector) JSSC Graduate Level Notification 2019 के 1263 पदों के लिए भर्ती हैं | यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है, भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 12 नवंबर 2019 के पहले तक आवेदन कर सकता है | आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस JSSC Graduate Level Vacancy 2019 सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

इस भर्ती सूचना से सम्बंधित समस्त विवरण जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी  New Govt Vacancy के इस पोस्ट में दी गयी है | NewGovtVacancy.com पर प्रतिदिन सभी विभागों में निकलने वाली समस्त सरकारी नौकरियों की जानकारी दी जाती है | अतः रोजगार की जानकारी के लिए प्रतिदिन www.NewGovtVacancy.com पर विजिट करें |

JSSC Graduate Level Recruitment 2019

JSSC Graduate Level Recruitment 2019

JSSC Graduate Level Recruitment 2019

भर्ती से सम्बंधित जानकारी 
विभाग का नाम झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम सहायक ब्यूरो अधिकारी ( Assistant Bureau Officer), प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ( Block Supply Officer), ब्लोक कल्याण अधिकारी (Block Welfare Officer), पंचायत राज अधिकारी ( Panchayati Raj Adhikari), योजना सहायक (Planning Assistant), सहकारिता विस्तार अधिकारी (Cooperative Extension Officer), जोन इंस्पेक्टर ( Zone Inspector)
पद संख्या कुल 1263 पद
नौकरी का प्रकार State Govt Job

Educational Qualifications

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस Jharkhand Staff Selection Commission Vacancy 2019 में आवेदक के पास स्नातक की डिग्री होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

Number Of Posts

पद संख्या – कुल 1263 पद (Jharkhand Staff Selection Commission)

Age Limits

आयु सीमा  – इस JSSC Graduate Level Recruitment 2019 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के तक  होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे । 

यह भी जाने :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर भर्ती 2019

Exam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क – इस JSSC Graduate Level Online Form 2019 के लिए आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) 1000/- रूपये | आरक्षित (SC/ST) वालो को 250/- रुपया देना होगा । फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे |

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस JSSC Graduate Level Notification 2019 के लिए लिखित परीक्षा (Written exam),  प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Salary

सैलरी – इस झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2019 में सैलरी नोटिफिकेशन के अनुसार 9,300/- से 34,800/- रूपये प्रतिमाह दी जाएगी ! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Job Location

नौकरी करने का स्थान –  झारखण्ड (Jharkhand)

JSSC Graduate Level Notification 2019

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date) 07 नवम्बर 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date) 12 नवंबर 2019

यह भी जाने :- सीमा सुरक्षा बल

How To Apply

आवदेन कैसे करे – इस JSSC Graduate Level Bharti 2019 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है | 

JSSC Graduate Level Vacancy 2019

महत्वपूर्ण लिंक्स 
ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड यहां क्लिक करें
बिहार समाज कल्याण विभाग यहां क्लिक करें

महत्वपूर्ण नोटिस– JSSC Graduate Level Recruitment 2019 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेबसाइट पर हमेशा बने रहे !

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी , शेक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया आवेदन की फीस Application Fee और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती है |

यह भी जानें 
MP Police Jobs CG Police Jobs
MP Govt Jobs CG Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs UP Govt Jobs

लेखक

Sumit Kumar

नमस्ते! मैं Sumit Kumar हूं। मै आपको यहां नौकरी से सम्बंधित जानकारी देता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया sumit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।