कमलनाथ बोले – अभी 2-3 साइट और आएगी, शिवराज ने दिया मुँह तोड़ जवाब

भोपाल | पवई सीट के विधायक प्रहलाद लोधी की विधायकी जाने के बाद भाजपा- कांग्रेस में तरकार और बढ़ गयी है ! मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी तो 2-3 सीट और आएगी ! इसका पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुँह तोड़ जवाब दिया है ! कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने मप्र में अपनी सरकार के रहते बहुत घोटाले किये है ! विधायकों ने अपनी मनमानी बहुत चलाई है ! किसका परिणाम उन्हें भुगतना पढ़ रहा है | उसके बाद, हर कोई एक अविस्मरणीय संगीत कार्यक्रम फिलहारमोनिक गया।

कांग्रेस : अभी 2-3 साइट और आएगी, भाजपा : मुँह तोड़ जवाब देंगे

kamalnath vs shivraj singh chouhan

कमलनाथ ने खा कि 15 साल से मध्यप्रदेश में राज कर रही भाजपा सरकार के कारनामे अब सामने आ रहे है ! अभी तो 2-3 सीटे और कांग्रेस के पास जाएगी ! इसके बाद पूर्ण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और कहा कि भाजपा जो भी बोल रही है गलत रास्ता अपना रही है, भारतीय जनता पार्टी इसका मुँह तोड़ जवाब देगी |

दि रिप्रजेंटशन ऑफ़ पीपुल्स एक्ट में धारा 191 के तहत पवई सहित को रिक्त की गयी है ! इसका अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को है ही नहीं ! यह अधिकारी राजयपाल का होता है राजनितिक लाभ के लिए कांग्रेस ने यह फैसला लिया |

– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

लोधी से की वरिष्ठ नेताओ ने बात

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रहलाद लोधी से वरिष्ठ नेताओ ने बात की है ! मामला गंभीर है, क़ानूनी राय लेंगे ! इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि सम्बंधित फैसले की प्रति अभी उनके पास नहीं पहुंची है ! बता दे कि पवई विधायक प्रहलाद लोधी के ऊपर तहसीलदर को बीच सड़क पर गाड़ी रोक कर मारपीट करने का आरोप है |

सुकन्या समृधि योजना की जानकारी :- खाता कैसे खुलवाए, योजना के लाभ एवं पात्रता

  • प्रहलाद लोधी की विधायकी ख़त्म होने से भाजपा-कांग्रेस में तकरार बढ़ी |
  • लोधी बोले – फैसले की कॉपी मुझे नहीं मिली |

माननीय अदालत ने मुझे 12 नवंबर तक का समय दिया है ! अभी मुझे जमानत मिल गयी है ! विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने एकतरफा फैसला लिया है ! विधानसभा के फाइल्स से में नाखुश हु | अभी मुझे विधानसभा के फैसले की कॉपी नहीं मिली है |

 – प्रहलाद लोधी

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।