मध्यप्रदेश राज्य ने एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है जिसने नाम है लाड़ली लक्ष्मी योजना | इस योजना का मकसद बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच,लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओ की शैक्षणिक योग्यता में सुधार, स्वास्थय में सुधार करने के लिए यह योजना को को लागु की गयी | इस योजना का नतीजा बहुत ही अच्छा देखने को मिला है तथा बालिकाओ के लिए बहुत ही उपयुक्त योजना है | आप भी अपने परिवार या आस पास कोई बालिका है तो आप बालिका के माता पिता को इस योजना के बड़े में जरूर बताएं |
यह योजना कब लागु हुई ?
मध्यप्रदेश सरकार न लाड़ली लक्ष्मी योजना 01 अप्रैल 2007 को लागु की थी करीब 12 साल में इस योजना का बहुत ही अच्छे नतीजे मिले है | मप्र लाड़ली लक्ष्मी योजना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सफलता के बाद इसे अन्य राज्यों में भी लागु कर दिया गया है |
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2019
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ किन्हे मिलेगा ?
- जिनके माता पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो |
- आयकर दाता न हों |
- दूसरी बालिका होने पर माता-पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हों |
योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
आवकश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से लोक सेवा केंद्र / परियोजना कार्यालय या किसी भी साइबर कैफे से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
राशि कैसे दी जाएगी ? |
इस योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30,000 बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें। बालिका के कक्षा 6 टी में एडमीशन लेने पर .2,000 रूपये, कक्षा 9 वीं में एडमीशन लेने पर 4,000 रूपये कक्षा 11 वीं में एडमीशन लेने पर 6,000 रूपये तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 6,000 रूपये ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा। अंतिम भुगतान 1 लाख रूपये बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगी, किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु से काम आयु म न हुआ हो। |
महत्वपूर्ण बातें
MP रोजगार समाचार मध्यप्रदेश MPonline – MP Employment News
इस योजना का लाभ केवल दो बालिकाओ को ही मिलेगा | परन्तु अगर 2 बालिका जुड़वाँ है का लाभ तीसरी बालिका को भी मिलेगा |
इस योजना का लाभ बीच में लड़ाई छोड़ने वाली बालिकाओ को नहीं मिलेगा |
राशि तभी जारी की जाती है जब बालिका कम से काम 18 वर्ष की हो गयी हो |
लाड़ली लक्ष्मी योजना में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग अपनी बालिकाओ का पंजीकरण करा सकते है |
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
अधिक जानकारी | यहां क्लिक करें |
नौकरी की जानकारी | यहां क्लिक करें |
Whatsapp ग्रुप से जुड़ें | यहां क्लिक करें |
Telegram चैनल से जुड़ें | यहां क्लिक करें |