मुंबई | महशूर गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर की हालत मंगलवार को भी नाजुक रही ! 90 वर्षीय लता मंगेशकर को सस लेने में तकलीफ की वजह से सोमवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया था ! डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत में सुधार हुआ है ! उनकी तबियत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी ! गायिका लता मंगेशकर का इलाज अस्पताल में डॉ. पतित समधानी कर रहे है ! इधर लता मंगेशकर की PR टीम ने अपनी तरफ से कहा है की उनकी हालत स्थिर बनी हुई है |
गायिका लता मंगेशकर की हालत में सुधार
बयान में कहा गया है कि सभी मानक अच्छे है ! उन्होंने बहुत अच्छी तरह से लड़कर वापसी की है ! गायक होने की वजह से फेफड़ो की क्षमता से उन्हें बहुत मदद मिली है ! लता मंगेशकर सच्ची योद्धा है ! PR Team का कहना है कि जब भी वह डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचेगी ! मीडिया को सूचित कर दिया जायेगा ! तब तक उनको तथा उनके परिवार को अकेला छोड़ दिया जाये |
लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने कहा है कि उनकी हालत में सुधर है एवं अच्छी बनी हुई है ! लता जी को घर पहुंचने में कुछ समय लग सकते है ! फ़िलहाल उन्हें अस्पताल में रहने की जरुरत है |
गायिका लता मंगेशकर के बारे में
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था ! गायिका लता मंगेशकर भारत की लोकप्रिय एवं आदरणीय गायिका है ! इसका 6 दसक का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पढ़ा है ! लता मंगेशकर की बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फिल्म गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है | गायिका लता मंगेशकर को भारत रत्न भी मिला है |
गायिका लता मंगेशकर | |
जन्म स्थान | इंदौर, मध्यप्रदेश |
माता का नाम | सेवन्ती मंगेशकर |
पिता का नाम | दीनानाथ मंगेशकर |
भारत रत्न | 2001 |
खबर | यहां क्लिक करें |