महशूर गायिका लता मंगेशकर की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती : मुंबई खबर

मुंबई | महशूर गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर की हालत मंगलवार को भी नाजुक रही ! 90 वर्षीय लता मंगेशकर को सस लेने में तकलीफ की वजह से सोमवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में भर्ती किया गया था ! डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत में सुधार हुआ है ! उनकी तबियत ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी ! गायिका लता मंगेशकर का इलाज अस्पताल में डॉ. पतित समधानी कर रहे है ! इधर लता मंगेशकर की PR टीम ने अपनी तरफ से कहा है की उनकी हालत स्थिर बनी हुई है |

गायिका लता मंगेशकर की हालत में सुधार

गायिका लता मंगेशकर

बयान में कहा गया है कि सभी मानक अच्छे है ! उन्होंने बहुत अच्छी तरह से लड़कर वापसी की है ! गायक होने की वजह से फेफड़ो की क्षमता से उन्हें बहुत मदद मिली है ! लता मंगेशकर सच्ची योद्धा है ! PR Team का कहना है कि जब भी वह डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचेगी ! मीडिया को सूचित कर दिया जायेगा ! तब तक उनको तथा उनके परिवार को अकेला छोड़ दिया जाये |

लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने कहा है कि उनकी हालत में सुधर है एवं अच्छी बनी हुई है ! लता जी को घर पहुंचने में कुछ समय लग सकते है ! फ़िलहाल उन्हें अस्पताल में रहने की जरुरत है |

गायिका लता मंगेशकर के बारे में

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था ! गायिका लता मंगेशकर भारत की लोकप्रिय एवं आदरणीय गायिका है ! इसका 6 दसक का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पढ़ा है ! लता मंगेशकर की बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फिल्म गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है | गायिका लता मंगेशकर को भारत रत्न भी मिला है |

गायिका लता मंगेशकर
जन्म स्थान इंदौर, मध्यप्रदेश
माता का नाम सेवन्ती मंगेशकर
पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर
भारत रत्न 2001
खबर यहां क्लिक करें 

 

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।