उपराज्यपाल से मिले विपक्ष नेता; कहा प्याज के बड़े कीमतों के पीछे भ्रष्टाचार

नई दिल्ली | हाल ही  के दिनों प्याज की कीमतों में काफी उछाल देखने को मेला ! इस बढती कीमतों को लेकर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम लोगो के प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराज्यपाल अनिल बेजेन से भेट की ! विजेंद्र गुप्ता ने ज्ञापन सोपते हुए कहा ! कि प्याज के बड़ी हुए कीमतों के पीछे भ्रष्टाचार एवं इसके लिए जाच की मांग की ! उन्होंने कहा की प्याज की कीमत अब जेब पर भरी पड़ने लगा है, एक सामान्य हो या सड़क पर रिक्शा चलने वाला कोई भी 100 रुपए किलो प्याज नही खरीद सकता |

उपराज्यपाल से मिले विपक्ष नेता

दिल्ली मे प्याज के दाम आसमान छू रहे है, टमाटर के भाव भी बढे

विजेंदा गुप्ता ने कहा की केंद्र सरकार से सस्ते दामो पर प्याज मिले के बाद भी दिल्ली सरकार महंगे दामो में बेचती रही और बोहुत मुनाफा कमाने लगी ! दिल्ली सरकार के पास स्टॉक ख़त्म होने के कारण प्याज के दामो में इतना वृद्धि हुआ तथा इस विषय को करोड़ो रुपया के घोटाला बताया |

अन्य राज्य भी है प्याज के दाम से परेशान

केवल दिल्ली ही नही बल्कि भारत के और भी राज्य है ! प्याज के इस बडती दाम से परेशान है ! काशी से एक तस्वीर सामने आई है जिसमे लोग प्याज को पूजा करते हुए नजर है ! दरशल वाराणसी के एक परिवार ने प्याज के इस बड़ी हुए दम से काफी प्रभाभित हुआ है ! जिसके बाद परिवार ने प्याज की पूरी विधि विधान से पूजा किया गया माला पहनाया गया ! आरती की गयी तथा परिवार ने संकल्प लिया की अब वे प्याज नही खायेंगे क्युकी प्याज अब आम लोगो के बजट से बाहर हो गया है |

अब समस्या यही ख़त्म नही हई है क्युकी प्याज के साथ साथ अन्य सब्जियों के कीमतों में वृद्धि हो रहा है | आम जन मानस के आठ से टमाटर, प्याज फिसलती नजर आ रही है ! दरसल सितम्बर महीने मे प्याज के दाम 150 रूपये से ऊपर तक पहुंच गयी थी और चुनावों के चलते प्याज मे गिरावट आकर 50 रूपये किलो के हिसाब से बिकने लगी थी ! इसको देखकर थोक व्यापारियों का कहना है कि यही प्याज मे कमी होती रही तो फिर प्याज के दाम कब तक कमी होगी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता ।

यह भी पढ़ें :- 

दिल्ली पुलिस का वकीलों के विरुद्ध प्रदर्शन जारी वीडियो वायरल : दिल्ली न्यूज़

थमा नहीं वकील-पुलिस विवाद, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली मे प्याज के दाम आसमान छू रहे है, टमाटर के भाव भी बढे | दिल्ली खब)

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।