लखनऊ | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के पावर एम्प्लॉएंस के ट्रस्ट में जमा पीएफ का पैसो को अपने निजी कंपनी डीएचएफएल में निवेश कराने में ब्रॉकस की भूमिका निवाने वाले पूर्व सचिव के बेटे अभिनव गुप्ता को ईओडब्लू ने अपने हिरासत में ले लिए है ! तत्कालीन सचिव पीके गुप्ता के बाद से अभिनव गुप्ता पर ईओडब्लू के अधिकारियो ने नजर बनाये हुए थे ! पीके गुप्ता से पूछताछ में अधिकारियो को कई शक होने लगा था ! क्योकि वे गोलमोल जवाब दे रहे थे ! इसके अलावा पीके गुप्ता के गिरफ्तार होने के भी अभिनव गुप्ता ईओडब्लू के सामने नहीं आया था ! ईओडब्लू अब सुराग जूता रही है ! जिसके बाद माना जा रहा है कि क़ानूनी करवाई भी हो सकती है |
पूर्व सचिव पीके गुप्ता का बेटा गिरफ्तार
पीके गुप्ता के ग्रिफ्तारी के बाद ही रियल स्टेट कारोबारी अभिनव के बयान लेने के लिए कई बार नोटिस भेजा गया | जिसके बाद अभिनव मंगलवार को लखनऊ स्थित ईओडब्लू के पहुंच कर अपना बयान दिया | अधिकारियो द्वारा लम्बी पूछताछ की गयी | हलाकि इस सम्बन्ध में अधिकारियो द्वारा कुछ भी साझा करने से मना कर रहे है |
क्या है मामला
सूत्रों के अनुसार डीएचएफएल में निवेश के लिए जिन ब्रोकर ने काम किया ! उसमे अभिनव गुप्ता का भी हिस्सेदार था ! अभिनव से पूछताछ के बाद वह गोलमाल जवाब दे रहा है ! जिसके बाद अधिकारियो ने साक्ष्य झुकने के लिए अभिनव के बैंक खातों तथा अन्य सम्पत्तियो को खंगलाने में लगी है |
इसके अलावा ईओडब्लू का नजर अन्य अधिकारियो पर है ! अभी जांच लगातर जारी है और भी कई गिरफ्तारी हो सकता है ! यूपीपीसीेल में अपनी सेवाएं दे चुके अधिकारियो और अधिकारियो के रिस्तेदारो पर भी अपनी नजर बनाये हुए है और जल्द ही इनके ऊपर शिकंजा कसा जा सकते है |