महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और कांग्रेस आ सकते है एक साथ : खबर

महाराष्ट्र | महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को अब कांग्रेस का साथ मिल गयी है ! इसके लिए दोनों पार्टियों के बिच बातचीत चल रही है ! शिवसेना को समर्थन देने के लिए दिल्ली स्थित सोनिया गाँधी के आवास स्थल पर कल बैठक की गयी ! बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल थे ! बैठक के बाद कांग्रेस ने बयान जारी करते हुए बताया कि अभी शिवसेना को समर्थन देने कोई चर्चा नहीं हुआ है |

वही शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस ने एनसीपी से बात करने की बात की ! इसके लिए कांग्रेस ने एनसीपी ने शरद पवार जी से बात की है ! दिल्ली कांग्रेस कमेटी से भी बात की जा रही है ! बड़े नेताओ से राय ली जा रही है ! कि शिवसेना के साथ मिल कर सरकार बनाना ठीक है या नहीं |

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की होड़ 

shivsena connress

बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इंकार के बाद अब शिवसेना ने भी अपने समर्थन जुटाने को लेकर राजनितिक दलों से समर्थन चाहती है ! कांग्रेस, एनसीपी से बैठक के बाद अब भी कोई फैसला सामने नहीं आया है ! स्थिति को देखते हुए शिवसेना ने राजयपाल से 2 दिन की अतिरिक्त दिनों की मांग की परन्तु समय सीमा नहीं मिली ! राजयपाल ने आज शाम 7:30 तक का समय दिया है |

उद्धव ठाकरे ने सोनिया गाँधी से की बात

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही गतिविधि के बीच शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस विषय पर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी से बात की है ! सूत्रों के अनुसार फोन पर करीब 5 मिनिट तक बात चली ! लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं हुई है कि कांग्रेस ने सेवसेना को साथ दे रही है या नहीं |

आज दिल्ली में कांग्रेस द्वारा दूसरा बैठक चल रहा है ! इस बैठक के बाद मन जा रहा है कि साफ हो जायेगा कांग्रेस,शिवसेना को समर्थन दे रहा है नहीं ! कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी इस मुद्दे पर अपना फैसला दे सकता है ! यदि शिवसेना का समर्थन देने के लिए ये दोनों पार्टी राजी हो जाये तो सरकार बनाने रास्ता खुल सकता है |

महाराष्ट्र में शिवसेना से अलग होना BJP के लिए घाटे का नहीं फायदे का सौदा : महाराष्ट्र चुनाव

ड्रोन कैमरों से हो रही अयोध्या की निगरानी, भाषण पर लगाई रोक | UP News

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।