MP Board : 10th -12th परीक्षा से सम्बंधित यह जानकारी हुई है जारी

भोपाल | कोरोनावायरस के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा MP Board 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा रोक दी गयी थी | मंडल ने परीक्षा में बारे में सुचना जारी कर दी है ! मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के साफ साफ कह दिया है कि ऐसे हालत में परीक्षाएं किये जाना संभव नहीं है ! केवल महत्वपूर्ण विषय की ही परीक्षा ली जाएगी ! जो विषय विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य है | जिन पेपर्स की परीक्षा नहीं ली जाएगी ,  उनमे विद्यार्थियों को कितने अंक देना है ! इसका फैसला MPBSE लॉकडाउन के बाद करेगा | 

MP बोर्ड : यह जानकारी हुई है जारी

  • MPBSE ने स्पष्ट पर दिया है कि सभी पेपर के लिए परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है ! केवल महत्वपूर्ण विषय की ही परीक्षा आयोजित की जाएगी | 
  • जिन विषयो की परीक्षा नहीं ली जाएगी ! उनमे विद्यार्थियों को कितने अंक देना है ! इसका फैसला लॉकडाउन के बाद ! 
  • महत्वपूर्ण पेपर के लिए टाइम टेबल लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद होगा जारी | 
MP Board Exam News

MP Board Exam News

MP Board Exam subjects for Exam

mp board exam subjects

एमपी बोर्ड 10 वीं, 12 वीं टाइम टेबल कब जारी होगा?

कोविड-19 के कारण पुरे देश की हालत ख़राब है ! ऐसे में लॉकडाउन के 10 दिन पद माशिमं उच्च अधिकारियो से चर्चा करके MP Board  New Time Table 2020 जारी करेगा | साथ ही जिन विषयो की परीक्षा नहीं होगी ! उन विषयो में कितने अंक देना है, इसकी घोषणा भी करेंगे | छात्रों को सलाह दी जाती है कि MP बोर्ड परीक्षा सम्बंधित जानकारी के लिए प्रतिदिन New Govt Vacancy पर प्रतिदिन विजिट करें |

मप्र बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा का नया टाइम टेबल कहा जारी होगा

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा टाइम टेबल ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जायेगा ! एमपी बोर्ड न्यू टाइम टेबल 2020 जारी होने के बाद निचे लिंक दी दे दी जाएगी ! जिससे आप आसानी से MP Board Time Table Download कर सकेंगे |

MPBSE द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें

लेखक

Rohit Chandra

नमस्ते! मैं Rohit Chandra हूं। मैने JEE पास करके इंजीनियरिंग की है | मेरे द्वारा आपको यहाँ शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rohit.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।

1 Comment