MP बोर्ड 12 वीं एवं 10 वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, 2 मार्च को पहला पेपर

भोपाल | माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने कक्षा 12 वीं और 10 वीं के लिए MP Board Time Table 2020 जारी कर दिया है | जो विद्यार्थी 10 वी या 12 वीं की परीक्षा देने वाले है | उनके लिए एमपी बोर्ड टाइम टेबल जानना बहुत ही जरुरी है, विद्यार्थियों को टाइम टेबल के हिसाब से ही परीक्षा की तैयारी करना चाहिए | MP Board Time Table 2020 PDF को आप MPBSE की वेबसाइट या निचे दी गयी लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है | मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने MP Board 10th Time Table 2020 और MP Board 12th Time Table 2020 जारी कर दिया है |

MP Board Time Table 2020

MP Board Time Table 12th & 10th

MP Board Time Table 2020

MP Board Time Table 2020
MP Board 10th Exam Date 03 मार्च से 27 मार्च तक
MP Board 12th Exam Date 02 मार्च से 31 मार्च तक

M.P. बोर्ड के अनुसार 12 वी की परीक्षा 2 मार्च से तथा 10 वी की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी | इस बार बोर्ड परीक्षाएं मार्च में ही संपन्न हो जाएगी ! बता दे कि दोनों  लगभग 19 लाख नियमित और 4 लाख प्राइवेट विद्यार्थी परीक्षा देंगे | इसके अलावा MPBSE के अधिकारियो ने आधिकारिक वेबसाइट पर MP Board Exam Date Sheet को सीधे लिंक कर दिया है, ताकि विद्यार्थियों का समय बचे और उन्हें सीधे MP Board Time Table की लिंक मिल सके |

टाइम टेबल के अनुसार मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा संचालित 10 वी और 12 वी की परीक्षाएं मार्च माह के पहले सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगी जिसमे 12 वी की परीक्षा 2 मार्च से तथा 10 वी की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी | कक्षा 10 वीं (HIgh School) की परीक्षा 03 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी और कक्षा 12 वीं (Higher Secondary School) की परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी ! इन दोनों परीक्षा में करीब 19 लाख नियमित और 4 लाख प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे  |

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी  गुरुवार को दसवीं और बाहरवीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया ! जिससे परीक्षार्थी समय से पूर्व परीक्षा की तैयारी कर ले और अच्छे अंक सफलता हासिल करें | MP बोर्ड टाइम टेबल की पूरी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है | इस वेबसाइट पर निचे दी गयी लिंक के माध्यम से भी जा सकते है |

MP Board 10th Time Table 2020

बोर्ड का नाम MP बोर्ड
कक्षा 10 वी
परीक्षा तिथि 3 मार्च से 27 मार्च तक
लोकेशन मध्यप्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in
सरकारी नौकरी  यहां क्लिक करें 
परीक्षा तिथि परीक्षा का दिन  विषय
03 मार्च 2020 मंगलवार संस्कृत
05 मार्च 2020 गुरुवार NSQF
07 मार्च 2020 शनिवार सामाजिक विज्ञानं
09 मार्च 2020 सोमवार तीसरी भाषा (उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी)
12 मार्च 2020 गुरुवार गणित
16 मार्च 2020 सोमवार विज्ञानं
19 मार्च 2020 गुरुवार अंग्रेजी
23 मार्च 2020 सोमवार विशिस्ट भाषा (हिंदी /अंग्रेजी /संस्कृत / उर्दू)
27 मार्च 2020 शुक्रवार द्वितीय और तृतीय भाषा – हिंदी

MP Board 12th Time Table 2020

बोर्ड का नाम MP बोर्ड
कक्षा 12 वी
परीक्षा तिथि 02 मार्च से 31 मार्च तक
लोकेशन मध्यप्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in
सरकारी नौकरी  यहां क्लिक करें 
परीक्षा तिथि विषय
02 मार्च 2020 सामान्य हिंदी
03 मार्च 2020 सामान्य संस्कृत
04 मार्च 2020 सामान्य अंग्रेजी
04 मार्च 2020 भारतीय संगीत
06 मार्च 2020 दूसरी भाषा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू
09 मार्च 2020 सूचना विज्ञान
13 मार्च 2020 इतिहास, भौतिकी, व्यवसाय अध्ययन, विज्ञान के तत्व और गणित कृषि, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन पोषण और कपड़ा के लिए उपयोगी
17 मार्च 2020 समाजशास्त्र, मनोविज्ञान , पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास के साथ साथ उद्यमिता वोक फाउंडेशन कोर्स, कृषि (मानविकी समूह), गृह विज्ञान (कला समूह)
19 मार्च 2020 उर्दू
20 मार्च 2020 जीव विज्ञानं
21 मार्च 2020 अर्थशास्त्र, पहला प्रश्न पत्र व्यावसायिक पाठ्यक्रम
23 मार्च 2020 उच्च गणित
24 मार्च 2020 जैव प्रौद्योगिकी
26 मार्च 2020 राजनीति विज्ञान, पशुपालन दूध व्यापार मुर्गी पालन और मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसाय अर्थशास्त्र, व्यावसायिक पाठ्यक्रम का दूसरा पेपर
27 मार्च 2020 शारीरिक शिक्षा
28 मार्च 2020 व्यावसायिक पाठ्यक्रम, भूगोल, रसायन विज्ञान, फसल उत्पादन और बागवानी, फिर भी जीवन और डिजाइन, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य का तीसरा पेपर
30 मार्च 2020 NSQF
31 मार्च 2020 बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी

 

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।