CM कमलनाथ आज आएंगे खरगोन बोरावां, विद्यार्थियों को करेंगे सम्बोधित

खरगोन | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बोरावां (खरगोन) आ रहे है ! यह आमजनो तथा विद्यार्थीयो को सम्बोधित करेंगे | विधान सभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री कमलनाथ खरगोन का दौरा कर रहे है ! यहां वह विद्यार्थियों को संबंधित करेंगे,  बता दे कि खरगोन विधानसभा सीट पर कांग्रेस का राज है और यहां के विधायक रवि जोशी है |

आज खरगोन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

khargone me CM Kamalnath

मुख्यमंत्री का यह दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है ! चुनाव के बाद अभी तक आलाकमान कमलनाथ के हाथ में जाने के बाद अभी तक कोई भी योजना नहीं बनाई है | ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जी कोई योजना का शिलान्यास करेंगे ! मुख्यमंत्री के आगमन के लिए खरगोन विधायक रवि जोशी जी बहुत ही उत्सुक है ! सचिन यादव, अरुण यादव, रवि जोशी स्वागत करेंगे |

विद्यार्थियों को देंगे मार्गदर्शन

मध्यप्रदेश के मुखिया छात्र समागम में बोरावां आ कर आज छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करेंगे ! विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे ! सफलता का तर्क देंगे ! कमलनाथ भोपाल से खरगोन रवाना होंगे उनके स्वागत के लिए क्षेत्र के नेता तथा विद्यार्थी गण शामिल होंगे |

कुछ छात्रों में आक्रोश का माहौल

मुख्यमंत्री भले ही खरगोन छात्रों से समागम के लिए आ रहे हो, परन्तु छात्रों में आक्रोश का माहौल है ! कारण यह है कि चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार के बनते ही पूर्व भाजपा सरकार की योजना “मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम” को बंद कर दिया गया ! और नवीन प्रवेश नहीं कराये गए जिसमे करीब आदिवासी, बिछड़े लोगो को निशुल्क स्नातक कराया जाता था !

कांग्रेस सरकार आते ही बंद की योजना

मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम CMCLDP  योजना को बंद कर दिया गया ! जिससे 1800 परामर्शदाता बेरोजगार हो गए  !  बता दे कि यह योजना NGO जन अभियान परिषद् के माध्यम से संचालित की जाती थी ! जान अभियान परिषद् के ऊपर कुछ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है ! इसके चलते यह कोर्स बंद कर दिया गया तथा नवीन एडमिशन नहीं कराये गए |

Read Also

भारत देश का नया नक्शा जारी, पाकिस्तान को लगी मिर्ची : यह हुआ है बदलाव

मोदी की सऊदी अरब यात्रा – PM Narendra Modi Visit Saudi Arabia

लेखक

Nandini Sagar

नमस्ते! मैं Nandini Sagar हूं।मुझे लोगो की मदद करना अच्छा लगता है और मै इस वेबसाइट के माध्यम से आपकी मदद करती हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया nandini.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।