खरगोन | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बोरावां (खरगोन) आ रहे है ! यह आमजनो तथा विद्यार्थीयो को सम्बोधित करेंगे | विधान सभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री कमलनाथ खरगोन का दौरा कर रहे है ! यहां वह विद्यार्थियों को संबंधित करेंगे, बता दे कि खरगोन विधानसभा सीट पर कांग्रेस का राज है और यहां के विधायक रवि जोशी है |
आज खरगोन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ
मुख्यमंत्री का यह दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है ! चुनाव के बाद अभी तक आलाकमान कमलनाथ के हाथ में जाने के बाद अभी तक कोई भी योजना नहीं बनाई है | ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जी कोई योजना का शिलान्यास करेंगे ! मुख्यमंत्री के आगमन के लिए खरगोन विधायक रवि जोशी जी बहुत ही उत्सुक है ! सचिन यादव, अरुण यादव, रवि जोशी स्वागत करेंगे |
विद्यार्थियों को देंगे मार्गदर्शन
मध्यप्रदेश के मुखिया छात्र समागम में बोरावां आ कर आज छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करेंगे ! विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे ! सफलता का तर्क देंगे ! कमलनाथ भोपाल से खरगोन रवाना होंगे उनके स्वागत के लिए क्षेत्र के नेता तथा विद्यार्थी गण शामिल होंगे |
कुछ छात्रों में आक्रोश का माहौल
मुख्यमंत्री भले ही खरगोन छात्रों से समागम के लिए आ रहे हो, परन्तु छात्रों में आक्रोश का माहौल है ! कारण यह है कि चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार के बनते ही पूर्व भाजपा सरकार की योजना “मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम” को बंद कर दिया गया ! और नवीन प्रवेश नहीं कराये गए जिसमे करीब आदिवासी, बिछड़े लोगो को निशुल्क स्नातक कराया जाता था !
कांग्रेस सरकार आते ही बंद की योजना
मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम CMCLDP योजना को बंद कर दिया गया ! जिससे 1800 परामर्शदाता बेरोजगार हो गए ! बता दे कि यह योजना NGO जन अभियान परिषद् के माध्यम से संचालित की जाती थी ! जान अभियान परिषद् के ऊपर कुछ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है ! इसके चलते यह कोर्स बंद कर दिया गया तथा नवीन एडमिशन नहीं कराये गए |
Read Also