मध्यप्रदेश ई-अपर्जन रबी फसल रजिस्ट्रेशन 2020 – MP E-Uparjan Rabi Fasal Ragistration 2020

MP E-Uparjan Rabi Fasal Registration 2020 : मध्यप्रदेश सरकार ने रबी की फसलों को समर्थन मूल्य पर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए है | MP E-Uparjan Online Form 2020 के माध्यम से किसान अपनी रबी फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकते है ! वे किसान जो अपनी रबी की फसल गेहू को समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते है ! वह MP E Uparjan के माध्यम से अपनी गेहू की फसल को बेच सकते है ! इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! आवेदन करने की लिंक निचे दी गयी है !MP P-Uparjan 2020 Registration करके समर्थन मूल्य पर अपना गेहू बेच सकते है |

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानो से अपील की है कि किसानो को मोबाइल पर मेसेज के जरिये खरीदी केंद्र पर पहुंचने तारीख जाएगी ! तय समय पर ही उपज लेकर पहुंचे | खरीदी केन्द्रो पर किसानो को सेनिटाइज करने की व्यवस्था होगी | स्वास्थय विभाग की टीम किसानो की जांच के लिए तैनात की जाएगी |

MP E-Uparjan Rabi Fasal Registration 2020

MP E-Uparjan Rabi Fasal Registration 2020

MP E-Uparjan Rabi Fasal Registration 2020

मध्यप्रदेश में रबी की फसलों को बेचने के लिए MP U-Uparjan Rabi Fasal Registration जरूर करें ! इसके पश्चात मैसेज से आपको खरीदी केंद्र पर बुलाया जायेगा ! तय समय पर पहुंचकर अपनी गेहू फसल देना है ! खरीदी केंद्र एवं मंडियों में स्वास्थय विभाग की टीम मौजूद रहेगी ! जो किसानो के स्वास्थ्य की देखभाल करेगी | मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़ कर 4 हजार 305 केंद्र बनाये है ! इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन में खरीदी के लिए तारीखे अलग से घोषित की जाएगी |

MP ई-अपर्जन क्या है ?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानो से गेहू समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जाता है ! इसमें किसानो से अनाज की प्राप्ति के पश्चात, उन्हें अनाज बेचने की रसीद एवं उनके द्वारा बेचे गये अनाज कि राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके बैंक खाता मे जमा कर दी जयेगी। ई-उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से संग्रहण केन्द्र को अनाज जारी एवं बारदाने जारी तथा बारदाने कि प्राप्ति की जाती है। उपार्जन केन्द्र मे होने वाली अनाज खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया ई -उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से ही की जायेगी।

एमपी ई-अपर्जन का उद्देश्य

MP E Uparjan का मुख्य उद्देश्य किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहू खरीदना है ! जिससे किसान को अपनी फसल की सही कीमत मिल सके ! इसके लिए सरकार ने खरीदी केंद्र बनाये है ! इंदौर, भोपाल और उज्जैन के शहरी इलाको को छोड़ कर पुरे मध्यप्रदेश में केंद्र बनाये गए है ! किसान को MP E Uparjan Registration 2020 करना होगा ! OTP डाल कर मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा ! इसके बाद आपको खरीदी केंद्र पर फसल ले जाने की तारीख दी जाएगी ! फसल तोलने के पश्चात किसान को अनाज बेचने की रशीद दी जाती है ! तथा अनाज बेचने की राशि सात दिनों में किसान के बैंक खाते में डाल दी जाती है |

एमपी ई अपर्जन फसल रजिस्ट्रेशन 2020

एमपी ई अपर्जन फसल रजिस्ट्रेशन 2020

मध्यप्रदेश ई-अपर्जन के लाभ

  • बहुत ही सरल तरीके से आप MP E Uparjan Registration कर सकते है |
  • किसान अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकते है |
  • किसानो  बेचने के लिए परेशान नहीं होना पढ़ेगा |
  • अगर कोई किसान निर्धारित तिथि को नहीं पंहुचा तो उन्हें पुनः अवसर प्रदान किया जायेगा |

दो पाली में गेहू तोले जायेंगे

  1. पहली पाली : सुबह 10 बजे से 1:30 तक
  2. दूसरी पाली : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

मध्यप्रदेश में खरीदी केन्द्रो  गेहू खरीदी दो पाली में की जाएगी ! प्रथम पाली  सुबह 10 बजे से 1:30 तक तथा द्वितीयपाली : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी ! कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एक पाली में केवल तीन किसानो को बुलाया जायेगा ! अगर कोई किसान तय समय पर नहीं पंहुचा तो उन्हें पुनः मौका दिया जायेगा ! मुख्यमंत्री ने कलेक्टरो को निर्देश दिए है कि खरीदी कोरोनावायरस की गाइडलाइन के अनुसार की जाये ! किसानो को तीन-तीन मीटर  रहने के निर्देश दे | खरीदी केन्द्रो पर स्वास्थयकर्मी रहेंगे एवं सेनिटाइज़र की व्यवस्था रहेगी |

MP E Uparjan  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको mpeuparjan की ऑफिसियल वेबसाइट mpeuparjan.nic.in  पर जाना होगा ! MP E Uparjan Registration Link निचे दी गयी है |
  • होम पेज पर रबी उपार्जन 2020-21 किसान पंजीयन पर क्लिक करें |
  • समग्र आईडी या मोबाइल नंबर से अपनी जानकारी वेरीफाई करें |
  • अंत में , सबमिट फॉर्म पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपको खरीदी केंद्र की तिथि बताई जाएगी !

एमपी ई-अपर्जन मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए mpeuparjan.nic.in पर जाएं। होमपेज पर, ” ई उपार्जन किसान मोबाइल एप्स ” लिंक पर क्लिक करें |

महत्वपूर्ण लिंक्स
MP ई-अपर्जन रजिस्ट्रेशन करें यहां क्लिक करें 
एमपी ई-अपर्जन मोबाइल एप्प डाउनलोड करें 
MP Police Constable Bharti 2020 यहां क्लिक करें 
MP Govt Jobs यहां क्लिक करें 

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।