प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना देश के माननीय प्रधानमंत्री जी देश के किसान भाइयों के लिए एक योजना को हॉल ही में नोटिफिकेशन द्वारा पारित किया गया है | और यह भारतीय किसान भाइयो के लिए एक बड़ी ही ख़ुशी की लहर है | इस PM किसान मानधन योजना के अंतर्गत देश के किसानों के लिए एक बड़ी शौगत, माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित की गयी है | PM Kishan Mandhan Yojana के अनुसार देश के गरीब छोटे किसान भाइयो के लिए के एक छोटी राशि व अंशदानी पेंशन योजना की शुरुआत की है | जिससे किसान भाइयों को कुछ आर्थिक स्ठिती में सहायता मिलेगी | जो की प्रधानमंत्री जी के विचार है | तथा इस योजना के तहत किसान भाइयों का पंजीकृत के अनुसार ही 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही लाभ मिलेगा | इस योजना की पेंशन राशि निम्न 3,000 रुपए प्रतिमाह प्रदान की जाएगी | Pradhan Mantri Kishan Mandhan Yojana मुख्य उदेश्य देश लघु एवं सीमांत कृषि वाले किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान के लिए प्रारंभ की जा रही है |
Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2020
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
दो स्कीम पर आधारित है, यह योजना –
01 . जब किसान भाई वृद्धावस्था में प्रवेश करे, तक लागु होगी – इस अवस्था में उन्हें आर्थिक सहायता देना है, जिसके अनुसार वह अपना आगे का जीवन खुशी तथा अच्छे स्वास्थ्य तरिके से जीवन व्यापन कर सके |
02. युवा किसान भी लाभ उठा सकते है – इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के फलस्वरूप युवा किसान केंद्र सरकार, पेंशन निधि में अंशदान द्वारा अंशदान की गई राशि के बराबर की राशि अपनी और से करेंगे | तो भविष्य में किसान जो की 18 वर्ष से 40 वर्ष हो चुके वह इस स्कीम के लिए पात्र है |
योजना की मुख्य-मुख्य विशेषताएँ –
यह स्वेच्छिक एवं अंशदान पेंशन स्कीम है !
- जो किसान 18 वर्ष से 40 वर्ष के हो चुके है, वे इस स्कीम को अपनाने के लिए पात्र है |
- Pradhan Mantri Kishan Mandhan Yojana देश में सभी लघु एवं सीमांत कृषि भुजोत वाले किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लागु की गई है !
- जिन किसानों के पास वृद्धावस्था के लिए बहुत अल्प समय बचा है, तथा कोई बचत नहीं होती है एवं जीवन व्यापन करने के लिए कोई अन्य स्त्रोत नहीं है !
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2020
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2020
Note – प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NewGovtVacancy.Com पर जाये ! तथा इस पोस्ट के संबंधित जानकारी के लिए यह क्लीक करे !