प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 – PM Kisan Mandhan Yojana 2020

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना  देश के माननीय प्रधानमंत्री जी देश के किसान भाइयों के लिए एक योजना को हॉल ही में नोटिफिकेशन द्वारा पारित किया गया है | और यह भारतीय किसान भाइयो के लिए एक बड़ी ही ख़ुशी की लहर है | इस PM किसान मानधन योजना के अंतर्गत देश के किसानों के लिए एक बड़ी शौगत, माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषित की गयी है | PM Kishan Mandhan Yojana के अनुसार देश के गरीब छोटे किसान भाइयो के लिए के एक छोटी राशि व अंशदानी पेंशन योजना की शुरुआत की है | जिससे किसान भाइयों को कुछ आर्थिक स्ठिती में सहायता मिलेगी | जो की प्रधानमंत्री जी के विचार है | तथा इस योजना के तहत किसान भाइयों  का पंजीकृत के अनुसार ही 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही लाभ मिलेगा | इस योजना की पेंशन राशि निम्न 3,000 रुपए प्रतिमाह प्रदान की जाएगी | Pradhan Mantri Kishan Mandhan Yojana मुख्य उदेश्य देश लघु एवं सीमांत कृषि वाले किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान के लिए प्रारंभ की जा रही है |

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2020

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

दो स्कीम पर आधारित है, यह योजना –

01 . जब किसान भाई वृद्धावस्था में प्रवेश करे, तक लागु होगी  – इस अवस्था में उन्हें आर्थिक सहायता देना है, जिसके अनुसार वह अपना आगे का जीवन खुशी तथा अच्छे स्वास्थ्य तरिके से जीवन व्यापन कर सके |

02.  युवा किसान भी लाभ उठा सकते है – इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के फलस्वरूप युवा किसान केंद्र सरकार, पेंशन निधि में अंशदान द्वारा अंशदान की गई राशि के बराबर की राशि अपनी और से करेंगे | तो भविष्य में किसान जो की 18 वर्ष से 40 वर्ष हो चुके वह इस स्कीम के लिए पात्र है |

योजना की मुख्य-मुख्य विशेषताएँ –

यह स्वेच्छिक एवं अंशदान पेंशन स्कीम है !

  • जो किसान 18 वर्ष से 40 वर्ष के हो चुके है, वे इस स्कीम को अपनाने के लिए पात्र है |
  • Pradhan Mantri Kishan Mandhan Yojana देश में सभी लघु एवं सीमांत कृषि भुजोत वाले किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लागु की गई है !
  • जिन किसानों  के पास वृद्धावस्था के लिए  बहुत अल्प समय बचा है, तथा कोई बचत नहीं होती है एवं जीवन व्यापन करने के लिए कोई अन्य स्त्रोत नहीं है !

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2020

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2020

Note – प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट NewGovtVacancy.Com पर जाये ! तथा इस पोस्ट के संबंधित जानकारी के लिए यह क्लीक करे !

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।