मप्र स्थापना दिवस : इनके आदेश पर स्कूलों में पढ़ाया जाने लगा था ग से गणेश की जगह ग से गधा

भोपाल | आज ही के दिन 1 नवंबर 1956 को हुआ था मध्यप्रदेश !  मध्यप्रदेश के गठन के बाद डॉ. शंकर दयाल शर्मा को पार्टी की तरफ से शिक्षा मंत्री बनाया गया था ! डॉ. शंकर दयाल शर्मा के कार्यकाल में ही स्कूलों में ग से गणेश की जगह ग से गधा पढ़ाया जाने लगा ! इससे पहले नवाबी शासन काल में भोपाल सहित विंध्य एवं ग्वालियर रियासत में मेभी ग से गणेश पढ़ाया जाता था ! हिंदी वर्णमाला अक्षर देवी देवताओ के नाम पर पढ़ाये जाते थे ! 

स्कूलों में पढ़ाया जाने लगा था ग से गणेश की जगह ग से गधा

shiksha mantri sankar dayal sharma

शिक्षा मंत्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा

स्कूलों में ग पहली कक्षा के विद्यार्थियों को ग से गणेश की जगह ग से गधा पढ़ाया जाता था ! लोगो द्वारा इसका जमकर विरोध भी हुआ था ! बताया जाता है की तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा द्वारा किये गए बदलाव से उनकी  कई नेता खुश नहीं थे ! जब इस बात की खबर दिल्ली तक पहुंच गयी थी तो शिक्षामंत्री ने धर्म की निरपेक्षता का तर्क देकर सबकी बोलती बंद कर दी थी | 

सदन में हिन्दलिश में बोले शिक्षामंत्री शर्मा 

डॉ. शंकर दयाल शर्मा काफी विद्वान थे ! अंग्रेजी के भी अच्छे ज्ञाता थे ! उन्हें अंग्रेजी का इतना अच्छा ज्ञान था कि अपना हर आदेश अंग्रेजी में जारी करते थे ! विधानसभा में हिंदी भाषी सदस्यों से पूछे गए सवाल का जवाब भी इंग्लिश में देते थे ! शिक्षामंत्री धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते थे और जल्दी- जल्दी बोलते थे कई सदस्यों को तो समझ में भी नहीं आती थी ! उन्हें अंग्रेजी ले लगाव के कारण विधानसभा के कही लोग उनसे नाखुश थे |

मध्यप्रदेश में गठन से पहले हिंदी वर्णमाला के अक्षर देवी देवताओ के नाम पर थे | 
डॉ. शर्मा के कार्यकाल में हुए कही बदलाव 
स्कूलों में पढ़ाया जाने लगा था ग से गणेश की जगह ग से गधा

अभी कौन है मध्यप्रदेश का शिक्षा मंत्री

आज उच्च शिक्षा मंत्री :- जीतू पटवारी

प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षक :- 1994 में BA तथा 1997 में LLB देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से

राजनितिक जीवन :- 2013 में राऊ विधान सभा से विधायक चुने गए |

मप्र व्यापम में सभी भर्तियां होल्ड पर 

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।