MP पटवारी सिलेबस 2024 – MP Patwari Syllabus 2024

MP Patwari Syllabus 2024 मध्यप्रदेश भू-अभिलेख एवं राजस्व विभाग ने MP पटवारी सिलेबस 2024 (MP Vyapam Patwari Syllabus 2024) के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली हैं ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस MP पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने से  पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले , फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं ! PEB MP ने MP Patwari Exam Pattern 2024 जारी कर दिया है ! MP Patwari Bharti 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश पटवारी एग्जाम पैटर्न 2024 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ! साथ ही आप निचे दी गयी लिंक से भी MP Vyapam Patwari Exam Pattern 2024 डाउनलोड कर सकते है !

मप्र पटवारी, नायब तहसीलदार सिलेबस 2024 भी जारी कर दिया गया है ! व्यापम ने पटवारी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ! इसकी परीक्षा तिथि 15 मार्च 2024 से आरम्भ कर दी जाएगी ! एडमिट कार्ड मार्च माह के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेंगे ! MP पटवारी सिलेबस 2024 निचे दिया गया है ! PEB Naib Tehsildar Syllabus 2024 MP को ध्यान से पढ़े समझे और MP Vyapam Patwari 2024 परीक्षा की तैयारी करें |

MP Patwari Syllabus 2024

MP Patwari Syllabus 2021

MP Patwari Syllabus 2024

इस पोस्ट में MP PEB Patwari Syllabus 2024 के बारे में पूरी जानकारी दे दी गयी है |  MP Vyapam Syllabus 2024 के बारे में जाने तथा इस आधार पर MP पटवारी भर्ती 2024 की तैयारी कर लें | अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे है तो MP Patwari Syllabus 2024 के बारे में जरूर जान ले |

MP PEB Patwari सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड –  MPPEB Patwari परीक्षा पैटर्न : क्या आप MP Patwari 2024 Syllabus खोज रहे है? इस पोस्ट में आप MP Vyapam Patwari पाठ्यक्रम, मध्य प्रदेश पटवारी  2024 चयन प्रक्रिया और MP Patwari परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार MP Patwari परीक्षा 2024 को पास करना चाहते हैं, उन्हें निश्चित रूप से MP Vyapam Patwari के निम्नलिखित विवरणों का अच्छे से पढ़ना होगा |

MP Patwari, Naib Tehsildar भर्ती से सम्बंधित जानकारी

आयोग का नाम

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल

पद का नाम

पटवारी (Patwari), नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar)

पद संख्या

4000 (लगभग) पद

आवेदन मोड

ऑनलाइन

सैलरी

5200- 20240 रूपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन परीक्षा

केटेगरी

सिलेबस 

नौकरी करने का स्थान

मध्यप्रदेश 

ऑफिसियल वेबसाइट

                   www.peb.mp.gov.in

एमपी व्यापम पटवारी 2024 चयन प्रक्रिया

सभी उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरण के आधार पर किया जाएगा।

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए है ये बड़े बदलाव-

हर वर्ष की भली भांति इस बार मध्यप्रदेश पटवारी की रूल बुक मे पाठ्यक्रम को लेकर कई बड़ा बदलाव हुआ है जो विगत वर्षो मे परीक्षा मे जो 100 अंको के कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते थे जिसको अब इस वर्ष 2024 मे 200 अंको मे 200 प्रश्न पूछे जायेंगे जो पिछले वर्ष सिर्फ पांच विषयो के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते थे वो इस वर्ष 2024 से आठ विषयो के प्रश्न पूछे जायेंगे।

MP Patwari Exam Pattern 2024

मप्र पटवारी परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्नो पर आधारित होगी प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा | मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस 2024 में सभी विषयो की तैयारी आ निचे दिए गए विषयों के आधार पर करें | MPPEB के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर रहेंगे , जिसमे से एक उत्तर सही रहेगा तथा इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है | आप अच्छे से पढाई कर के यह परीक्षा आसानी से पास हो सकते है |

MP Vyapam Patwari Exam Pattern 2024 Download PDF in Hindi

MP Patwari Exam Pattern 2023

MP Patwari Exam Pattern 2024

MP Vyapam Patwari Syllabus 2024-    Hindi

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • इत्यादि

MP Patwari Exam Syllabus –  General Management 

  •  विपणन प्रबंध (Marketing Management)
  • संचार (Communications)
  • नियंत्रण (Control)
  • बजट (Budget)
  •  लेखांकन (Accounting)
  • अभिप्रेरणा (Motivation)
  • संगठन (Organization)
  • लेखापरीक्षा (Audit)
  • प्रबंध (Management)
  • वैज्ञानिक प्रबंध (Scientific Management)
  •  नेतृत्व (Leadership)
  • निर्णयन या निर्णय निर्माण (Decision Making)
  • इत्यादि

MP Patwari Exam Syllabus – Mathematics

  • दशमलव (Decimals)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • समय और काम (Time and Work)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetical Operations)
  • मंडलियां (Circles)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • नंबर सिस्टम (Number Systems)
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • छूट (Discount)
  • दायर की गई पुस्तक (Filed Book)
  • भिन्न (Fractions)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • औसत (Averages)
  • ब्याज (Interest)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • तालिका और रेखांकन का उपयोग (Use of Table and Graphs)
  • इत्यादि

MP Patwari Exam Syllabus – General Science

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान

MPPEB Patwari Exam Syllabus 2024-  English

  • शब्दावली (Vocabulary)
  • व्याकरण (Grammar)
  • खंड (Clauses)
  • मौखिक समझ बीतने (Verbal Comprehension passage)
  • सुधार की (Improvement)
  • मार्ग (Passage)
  • विशेषण (Adjectives)
  • क्रिया (Verbs)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks)
  • त्रुटि हाजिर करें (Spot the error)
  • वाक्य की बनावट (Sentence structure)
  • वर्तनी (Spellings)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • समानार्थक शब्द (Synonyms)
  • मिस-स्पेल्ड शब्दों का पता लगाना (Detecting Mis-spelt words)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Idioms and phrases)
  • एक शब्द प्रतिस्थापन (One word substitutions)
  • इत्यादि

Madhya Pradesh Patwari Syllabus-  Computer Knowledge

  • कंप्यूटर बुनियादी बातों (Computer Fundamentals)
  • विंडोज (MS-Windows)
  • MS-Office: वर्ड प्रोसेसिंग (MS-Word)
  • स्प्रेड शीट (MS-Excel)
  • प्रस्तुति ज्ञान (MS-PowerPoint)
  • एमएस एक्सेस
  • इंटरनेट पर उपलब्ध इंटरनेट सेवाओं का उपयोग (Usage of Internet Services available on Internet)
  • संचार प्रौद्योगिकी (Communication Technology)
  • नेटवर्किंग अवधारणाओं (Networking Concepts)
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस (Input & Output Devices)
  • इत्यादि

MPPEB Patwari Exam Syllabus 2024- Reasoning

  • घन और पासा (Cubes & Dices)
  • वेन आरेख  (Venn Diagram)
  • कारण और परिणाम (Cause and Effect)
  • निर्णय लेना  (Decision Making)
  • गणितीय समीकरण  (Coded Equation)
  • सादृश्यता परीक्षण  (Analogy or Similarity)
  •  रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • कागज काटना और मोडना (Paper cutting & Folding)
  • नम्बर श्रृंखला (Number Series)
  • पहेली (Puzzle)
  • युग्म-गठन (Pair Formation)
  • छिपी हुई आकृति पता लगाना (Embedded Figure)
  • अक्षरों का तार्किक क्रम (Jumbling)
  • बिंदु स्थापना (Dot Situation)
  • इत्यादि

MP Vyapam Patwari 2024-  General Knowledge

  • मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान (Main general knowledge of Madhya Pradesh)
  • प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान (Major wildlife sanctuary and national park)
  • प्रमुख नदियाँ (Major rivers)
  • सिंचाई की योजना (Irrigation planning)
  • प्रमुख पर्यटन (किले, महल, प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान) (major tourism (forts, palaces, ancient notable and natural placescaves, mausoleum etc.)
  • मध्य प्रदेश की प्रमुख हस्तियां (राजनीतिक, खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि) (Major personalities of Madhya Pradesh (political, sportsmen, artist, administration, author, litterateur, social worker etc.)
  • इत्यादि

Important Link 

मप्र  पटवारी भर्ती 2024 यहां क्लिक करें
मप्र व्यापम पटवारी एडमिट कार्ड 2024 Available Soon
MP पटवारी सिलेबस 2024 यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Frequently Asked Questions

MP Patwari परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

MP Patwari परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

मैं एमपी पटवारी, नायब तहसीलदार पाठ्यक्रम 2024 पीडीएफ कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

New Govt Vacancy के अंत में दिए गए लिंक से एमपी नायब तहसीलदार सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

MP PEB Patwari परीक्षा में कितने अंक आवंटित किए जाएंगे?

पेपर 100 अंको के लिए आयोजित किया जाता है।

लेखक

Archana Kumari

नमस्ते! मैं Archana Kumari हूं। मैं 2016 से नौकरी और शिक्षा पर रिपोर्ट कर रही हूं। यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया archana.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।