MP PPT Online Form 2020 : प्रदेश डिंप्लोमा कॉलेज में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है ! इसके लिए MPPET ने आवेदन पत्र आमंत्रित किये है ! MP Vyapam PPT नोटिफिकेशन 2020 जल्द जारी कर दिया जायेगा ! वह विद्यार्थी जिन्होंने 10 वीं की परीक्षा में कम से काम 33% अंक प्राप्त किया है MP PPT Online Form 2020 आवेदन कर सकते है ! MP Vyapama द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर दिए गए निर्देशों का पालन करके एवं निर्धारित फ़ीस जमा करके आपMP PPT ऑनलाइन फॉर्म MP PPT Application Form 2020 भर सकते है |
MP PPT 2020 Online Form मई माह में प्रारम्भ कर दिए जायेंगे ! MPPPT (मध्यप्रदेश प्री पोलोटेक्निक टेस्ट) राज्य स्तर की परीक्षा है ! जिससे 10 वीं पास विद्यार्थियों को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश दिया जाता है ! यह परीक्षा हर साल मप्र व्यापम द्वारा आयोजित की जाती है ! MP PPT Exam 2020 के बाद काउंसलिंग के माध्यम से हम मनपसंद शासकीय और अशासकीय कॉलेज चुन सकते है | इसके अलावा आप MP Govt Jobs for 12th Pass भीं देखे |
MP PPT Online Form 2020
MP TET Online Form 2020
Educational Qualifications
शैक्षणिक योग्यता – इस एमपी पीपीटी 2020 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 10 वीं होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |
Exam Fee / Application Fee
परीक्षा शुल्क – इस MP PPT Online Form 2020 के लिए आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) के लिए 400/- रूपये तथा आरक्षित (SC/ST) वालो को 200/- रूपये देना होगा। फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे | फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से लिया जायेगा ! साथ ही फीस का भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है |
Selection Process
चयन प्रक्रिया – इस MP PPT Exam form 2020 के लिए ऑनलाइन एग्जाम प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा। परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के बाद MP PPT काउंसलिंग में भाग ले सकते है ! MP PPT काउंसलिंग के बाद कॉलेज का चयन किया जाता है | अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया नोटिफिकेशन देंखे |
- MP PPT Online Exam
- Counselling
- Document Varification
- College Allotment
- Admission
MP PPT Application Form 2020
- अभ्यर्थी को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना MP PPTआवेदन फॉर्म भरना होगा । आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड से स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
- आपको को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
- उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म May 2020 के आखिरी सप्ताह से भर सकते हैं ।
- आवेदन पत्र में शिक्षा, जन्म दिनांक, पिता का नाम और मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण ध्यान से भरें ।आवेदन में अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटोऔर हस्ताक्षर अपलोड करें ।
- दस्तावेजों की कोई हार्ड कॉपी परीक्षा प्राधिकार को भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
- उम्मीदवार मई 2020 के अंतिम सप्ताह से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं ।आवेदन फॉर्म मई 2020 के आखिर सप्ताह तक भरा जा सकता है ।
- आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
- भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।
Madhya Pradesh Pre Polytechnic Test 2020 सम्बंधित समस्त जानकारी निचे दी गयी है ! निर्देशों को पढ़े पूरी प्रक्रिया को समझे फिर ऑनलाइन आवेदन करें ! MP PPT Online form Exam Date के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन peb.mp.govt.in पर उपलब्ध होंगे ! उम्मीदवार किसी अन्य मोड के माध्यम से आवेदन नहींकर पाएंगे।MP PPT Application Form 2020 की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी ! निचे तालिका में MP PPT Time Table दिया गया है |
MP PPT Exam Time Table 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि | May 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | मई 2020 |
सुधार करने की प्रारम्भ तिथि | May 2020 |
परीक्षा तिथि | जून 2020 |
MP Polytechnic Application Form 2020 भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ दस्तावेजों को अपलोड करने की भी आवश्यकता होगी। इसलिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड करने के लिए निम्नलिखित स्कैन किए गए दस्तावेजों को रखना चाहिए । ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर लेना चाहिए |
- आधार कार्ड
- फोटो
- सिग्नेचर
- अपनी लिखावट में घोषणा की स्कैन की गई कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
MP Polytechnic Online form कैसे भरें
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएँ |
- होम पेज खुलने के बाद आपको भाषा हिंदी या English का चयन करना होगा |
- इसके पश्चात, मुख्य पेज खुलेगा !
- इसमें सबसे ऊपर नोटिफिकेशन सेक्शन में MP Pre-Polytechnic Test – 2020 (PPT) Online form लिखा होगा |
- सही जानकारी के साथ MP PPT ऑनलाइन फॉर्म भरें ।
- निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में, आवेदन Submit करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसे रख लें।
FAQ For MP PPT Online Form 2020
Q.1 MP Polytechnic Application form 2020 के लिए परीक्षा शुल्क कितनी लगेगी?
उत्तर: सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 400 -/ रूपये और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति/दिव्यांग के लिए 200/- रूपये
Q.2 क्या हम MP PPT Application Form ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं?
उत्तर: नहीं, आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है।
Q.3 क्या मैं MP TET Online Form 2020 में अपनी जानकारी करेक्शन कर सकता हूं?
उत्तर: जी हाँ, निर्धारित शुल्क जमा करके आप गलती को सुधार सकते है |
Q.4 MP PPT Exam 2020 कितने चरणों में संपन्न होगी?
तीन चरणों में : पहला चरण – ऑनलाइन परीक्षा, द्वितीय चरण- काउंसलिंग, तृतीय चरण – दस्तावेज सत्यापन |
Q.5 क्या मध्य प्रदेश के उम्मीदवार ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ ।
Q.6 MP PPT के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर: न्यूनतम 10 वीं पास होना जरुरी है|
Q.7 MP PPT ऑनलाइन फॉर्म करने की अधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
उत्तर: आप यहाँ से देखे- एमपी व्यापम की वेबसाइट