MP संविदा शिक्षक चयन प्रक्रिया मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के उम्मीदवारों को नए सत्र से पहले नियुक्ति दी जाने की सम्भावना है ! इसको लेकर शिक्षा विभाग एवं mponline तैयारी कर रहे है ! MP संविदा शिक्षक की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है ! मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की चयन की भर्ती प्रक्रिया चालू है ! MP Varg 1 Selection Process के अंतर्गत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया फरवरी तक हुई थी ! कोरोनावायरस के कारण MP Varg 2 Documents Varification प्रक्रिया भी रोकना पढ़ा ! ऐसे में लॉकडाउन बादचयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा ! बता दें की COVID19 के कारण ही एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 की परीक्षा को भी अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है |
MP संविदा शिक्षक की नियुक्ति
MP संविदा शिक्षक की नियुक्ति
एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 नियुक्ति को लेकर शिवराज सरकार नियम जारी कर सकती है ! मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नए सत्र से पहले पूरी करने का लक्ष है ! जून माह से मेरिट लिस्ट में आये उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सकता है ! अभी सरकार का मुख्य रूप से फोकस कोरोनावायरस को रोकने का प्रयास है ! इंदौर, भोपाल, खरगोन एवं होशंगाबाद में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन नहीं खोला जायेगा ! यहां मरीजों की संख्या ज्यादा है ! ऐसे में सरकार संक्रमण रोकने के लिए कदम उठा सकती है |
सूचनाओं के अनुसार वर्ग 1 & 2 रिजल्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है । एमपी शिक्षक मेरिट लिस्ट भी आगामी कुछ दिनों में जारी की जा सकती है | वहीं मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 का एडमिट कार्ड जुलाई तक आने की उम्मीद है। MP संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती प्रक्रिया एवं वर्ग 1 तथा वर्ग 2 की नियुक्ति पर करवाई MPPEB द्वारा एक साथ की जाएगी।