भोपाल | मध्यप्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा वर्ग 1 एवं 2 का रिजल्ट जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है ! इस भर्ती के लिए 40 हजार उम्मीदवार नियुक्ति के लिए इंतज़ार कर रहे थे ! नए साल में उन्हें नियुक्ति मिल सकती है ! विभाग तैयारी में जुटा है ! करीब 4-5 महीने बाद इसका इंतज़ार खत्म हो गया है ! शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए MP Shikshak Counselling Online प्रक्रिया से तैयारी में जुट गया है ! विभाग पहले ही बता चूका है कि भर्ती एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी |
MP Samvida Shikshak Varg 1 Counselling : 1 दिसंबर से कॉउंसलिंग प्रक्रिया
इसमें उम्मीदवार 1 दिसंबर से पात्र उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! सम्बन्ध में समिति की बैठक 08 नवंबर को आयोजित की गयी थी ! इसमें विभाग द्वारा संविदा शिक्षक वर्ग 1 भर्ती के सम्बन्ध में समय सरणी तय कर NIC को दे दी गयी है ! गौरतलब है कि फरवरी-मार्च में मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 1 एवं वर्ग 2 की परीक्षा आयोजित की गयी थी ! करीब 5 माह बाद 28 अगस्त को वर्ग 1 का रिजल्ट ततः 26 अक्टूबर को वर्ग 2 का रिजल्ट जारी किया गया था |
DEO से ली जा रही है रिक्त पदों की जानकारी
शिक्षा विभाग 20 दिसंबर तक सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियो से विषयवार शिक्षकों की रिक्तियों की जानकारी मांग लेगा ! वही पात्र उम्मीदवार 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है ! इसके बाद दिसंबर की दूसरे एवं तीसरे सप्ताह में दस्तावेज सत्यापन किये जायेंगे !
चयनित आवेदकों की सूची 21 दिसंबर तक
भर्ती प्रक्रिया में चयनित आवेदकों की सूचि का प्रकाशन 21 दिसम्बर तक हो जायेगा ! इसके बाद आवेदकों को 22 से 27 दिसंबर तक चॉइस फीलिंग करना होगा ! चयनित आवेदकों के आदेश 05 जानकारी 2020 तक जारी कर दिए जायेंगे ! जनवरी 2020 के अंत तक सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की संभावना है |
हाई कोर्ट की फर्जी आदेश के बाद मचा था बवाल
जबलपुर हाई कोर्ट का उच्चा माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम निरस्त करने के सम्बन्ध में फर्जी आदेश जारी होने के बवाल मच गया था ! इसके बाद स्कुल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शुक्रवार को Tweet के माध्यम से जानकारी दी कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग जल्द शुरू होगी ! जनवरी 2020 तक शिक्षक बनने वाले सभी उम्मीदवारों को अग्रिम बधाई दी |
Hi, mera naam rekha hai. Mai 12th class pas hu or muje sarkari job ku talaash hai
Mai rae bareli se hu.
i am already preparation any and job
alert thank you now