17 हजार से घटाकर 15 हजार कर दी वर्ग 1 के पदों की संख्या, नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी काउंसलिंग

उच्च माध्यमिक शिक्षक (मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 1 ) के पदों पर भर्ती नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी ! इसके तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी ! एमपी व्यापक संविदा शिक्षक वर्ग 1 के नोटिफिकेशन के अनुसार लगभग 17 हजार पदों पर भर्ती होना था, लेकिन वित्त विभाग से केवल 15 हजार पदों की स्वीकृति मिली है ! अधिकारियो के अनुसार लोक शिक्षक संचालनालय की तयारी लगभग पूरी हो चुकी है ! नवंबर के अंत तक पूरी तैयारी हो जाएगी | इसके पश्चात वर्ग 1 के पदों पर संविदा शिक्षक काउंसलिंग की जाएगी |

केवल 15 हजार पदों पर की जाएगी काउंसलिंग

MP samvida shikshak counselling

सूत्रों के अनुसार नोटिफिकेशन तो 17 हजार पदों का जारी किया गया था ! लेकिन अब पदों की संख्या कम कर दी गयी है ! बताया जा रहा है कि वित्त विभाग ने बजट कम होने के कारण अभी केवल 15 हजार पदों को ही स्वीकृति दी है ! फ़िलहाल अंग्रेजी के पेपर का रिजल्ट अटके होने के कारण अभी काउंसलिंग पर रोक लगा दी गयी है ! परन्तु अब अधिकारी अंग्रेजी विषय को छोड़ कर सभी विषयो पर काउंसलिंग करने का मन बना रहे है |

ऐसे होगी वर्ग 1 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

लोक शिक्षण विभाग काउन्सलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा! इसके बाद क्वालीफाई उम्मीदवारों को काउन्सलिंग में शामिल होना पड़ेगा | काउंसलिंग के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! साथ ही सभी दस्तावेको को स्कैन करके अपलोड करना होगा ! डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के सामान अपलोड किये गए दस्तावेजो का मूल दस्तावेजों से साथ मिला होना चाहिए ! फर्जी डाक्यूमेंट्स होने की अवस्था में आपको भर्ती से वंचित किया जा सकता है | इसके पश्चात विषयवार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी | मेरिट के अनुसार उम्मीदवार की भर्ती की जाएगी |

लम्बे समय बाद हो रही है इतने पदों भर्ती

अभी शिक्षा विभाग द्वारा खाली पड़े पदों की गिनती की जा रही है | इसके पश्चात शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का काम किया जायेगा ! बता दे कि लम्बे समय बाद इतने पदों पर भर्ती की जा रही है ! इसी कारण परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है ! Portal पर जानकारी अपलोड करने के बाद भर्ती को एक रोस्टर पर लाया जायेगा ! इसके पश्चात् सभी स्कूलों में खली पढ़े पदो की गणना करके उसके अनुसार भर्ती की जाएगी |

चार घंटे चली वल्लभ भवन में बैठक, भर्ती के मुद्दों पर हुई बात

मप्र संविदा शिक्षक वर्ग 1 भर्ती प्रक्रिया को लेकर वल्लभ भवन, भोपाल में करीब 4 घंटे तक बैठक चली, भर्ती से सम्बंधित सभी मुद्दों पर बात हुई ! काउंसलिंग प्रक्रिया कब और कैसे शुरू की जाये ! इस पर मंगलवर को वल्लभ भवन में बैठक हुई ! इसमें भर्ती प्रक्रिया तथा  क़ानूनी अड़चनों पर बाते हुई | अधिकारियो के अनुसार नवंबर के अंत तक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |

Read Also

MP ऑनलाइन के माध्यम से होगी संविदा शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग, जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट

लेखक

Sourabh

नमस्ते! मैं Sourabh हूं। मैं आपको यहां रोजगार सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराता हु । यदि आप रेलवे, बैंक, एसएससी, व्यापम, आईबीपीएस या किसी नौकरी से संबंधित कोई खबर देना चाहते हैं, तो कृपया rishabh.newgovtvacancy@gmail.com पर लिखें। कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम, शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करें।